scriptGold Rate Today : सहालग के सीजन में चांदी हुई फीकी तो सोना चमका, आज ये हैं दोनों धातुओं भाव | gold rate today in meerut | Patrika News
मेरठ

Gold Rate Today : सहालग के सीजन में चांदी हुई फीकी तो सोना चमका, आज ये हैं दोनों धातुओं भाव

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : आज सप्ताह के पहले दिन सोना—चांदी के दामों में बड़ा अंतर आया। सोने की कीमत (Gold Rate) जहां बढ़ी वहीं चांदी की कीमत (Silver Price) में काफी कमी आई है। बाजार खुलने के बाद सोना 170 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़कर 48,710 रुपये पर पहुंच गया। चांदी भी आज नहीं संभली। इसके दाम भी आज 1,130 रुपये प्रति किग्रा (Per Kg)तक टूट गए।

मेरठNov 29, 2021 / 11:15 am

Kamta Tripathi

Gold Rate Today :  सहालग के सीजन में चांदी हुई फीकी तो सोना चमका, आज ये हैं दोनों धातुओं भाव

Gold Rate Today : सहालग के सीजन में चांदी हुई फीकी तो सोना चमका, आज ये हैं दोनों धातुओं भाव

मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : इन दिनों सहालग का सीजन चल रहा है। मेरठ के सर्राफा बाजारों में जहां सोना—चांदी के जेवर बनवाने वालों की भीड़ जुट रही है। वहीं इन दोनों धातुओं के भावों में भी प्रतिदिन बड़ा अंतर आ रहा है। आज मेरठ में सोना—चांदी के भाव (Gold Silver Price) सप्ताह के पहले दिन ही काफी अंतर से खुले।
सर्राफा बाजारों में आज सोने की चमक जहां बढ़ी वहीं चांदी फीकी हुई। मेरठ कें सर्राफा बाजारों (bullion markets of meerut) में चांदी के औसत दाम में 1,130 रुपये प्रति किलो तक कम हो गए। वहीं 24 कैरेट शुद्ध सोना 170 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 48,710 रुपये पर पहुंच गया है। इस पर 3 फीसद जीएसटी (GST) और मेकिंग चार्ज अलग से है। अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट (all time high rate) से केवल 8540 रुपये सस्ता है। वहीं,चांदी (Silver)पिछले साल के हाई टाइम रेट 12,808 रुपये सस्ती है। जहां तक 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज यह 43810 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, वहीं 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 35896रुपये पर है।
ये भी पढ़े : कार्गो और फ्रेंट करिडोर हब से मिलेगी वेस्ट यूपी के उद्योग को रफ्तार

आज के लेटेस्ट रेट ( Today’s latest rates)

Gold 999 (24 कैरेट) 48,710
Gold 995 (23 कैरेट) 47,424
Gold 916 (22 कैरेट) 43,810
Gold 750 (18 कैरेट) 35,896
Gold 585 ( 14 कैरेट) 2737
IBJA की कीमतें होती है मान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewelers Association) के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट (current rate) लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों (Price) में थोड़ा अंतर होता है।

Home / Meerut / Gold Rate Today : सहालग के सीजन में चांदी हुई फीकी तो सोना चमका, आज ये हैं दोनों धातुओं भाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो