scriptjewar international airport game changer for the meerut west up | Jewar International Airport : कार्गों और फ्रेट कॉरिडोर हब से मिलेगी वेस्ट के उद्योगों को रफ्तार, 80 मिनट में तय होगी दूरी | Patrika News

Jewar International Airport : कार्गों और फ्रेट कॉरिडोर हब से मिलेगी वेस्ट के उद्योगों को रफ्तार, 80 मिनट में तय होगी दूरी

locationमेरठPublished: Nov 26, 2021 12:30:23 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Jewar International Airport : जेवर इंटरननेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद इसके निर्माण कार्य का काम शुरू हो चुका है। देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कई मायनों में विकास के आयामों को नई गति देगा। इससे जहां पश्चिमी उप्र (WEST UP) के प्रमुख व्यवसायों को अंतराष्ट्रीय (international) स्तर पर उड़ान मिलेगी वहीं उत्तरी भारत में विकास की गति और तेज होगी।

Jewar International Airport : कार्गों और फ्रेट कॉरिडोर हब से मिलेगी वेस्ट के उद्योगों को रफ्तार, 80 मिनट में तय होगी दूरी
Jewar International Airport : कार्गों और फ्रेट कॉरिडोर हब से मिलेगी वेस्ट के उद्योगों को रफ्तार, 80 मिनट में तय होगी दूरी
मेरठ . Jewar International Airport : ग्रेटर नोएडा के जेवर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। वो जेवर सहित पूरे वेस्ट यूपी और एनसीआर (NCR) की जनता के लिए गौरव का पल था। इससे जहां कार्गो और फ्रेट कॉरिडोर हब बनने से वेस्ट के उद्योगों को रफ्तार मिलेगी। वहीं मेरठ से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना भी आसान हो जाएगा। मेरठ से जेवर एयरपोर्ट तक मात्र 80 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ही पीएम मोदी (Pm Modi) ने इस क्षेत्र को इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को विकसित करने की भी घोषण की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.