मेरठ

Gold Rate Today : सोना—चांदी के दामों में आई कमी,आज ये है मेरठ का सराफा भाव

Gold Rate Gold Price Today in Meerut सोना—चांदी के दामों में इन दिनों काफी कमी आ गई है। इससे जहां सराफा बाजार में काफी चहल पहल देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर जेवर बनवाने वालों की सराफा दुकानों पर आमद बढ़ी है। जिन घरों में शादी ब्याह की तैयारी चल रही है। उन्होंने अब कम दाम में सोना चांदी की बुकिंग कर ली है। मेरठ में इस समय सोना 52,480 रुपये प्रति दस ग्राम है। जबकि चांदी के दाम 65,430 रुपये प्रति एक किग्रा है।

मेरठMay 01, 2022 / 08:29 am

Kamta Tripathi

Gold Rate Today : सोना—चांदी के दामों में आई कमी,आज ये है मेरठ का सराफा भाव

Gold Rate Gold Price Today in Meerut अगर सोना-चांदी के जेवर खरीदने की सोच रहे हैं तो देर न करेंं। इन दिनों कीमत में काफी गिरावट दर्ज की गई है। मेरठ में आज सोने के दाम में 400 और चांदी की कीमत में 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। दोनों धातुओं के दाम अब काफी नीचे आ गए हैं। मेरठ सराफा बाजार में आज सोने की कीमत 52480 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं। जबकि चांदी के दाम 65430 रुपये प्रति किग्रा पर आ गए हैं। इससे मेरठ सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल दिखाई दे रही है।

मेरठ से लेकर राजधानी दिल्ली और मुंबई तक सोना के दाम काफी नीचे आने से ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है। वहीं सराफा व्यापारियेां के चेहरे भी खिले हुए हैं। अगर इस समय सोने की खरीदारी करते हैं तो करीब पांच हजार रुपये का लाभ होगा। इसका सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब पांच हजार रुपये कम पर है। इसलिए खरीदारी में देरी ना करें और जेवर जल्द से जल्द बनवा लें।
यह भी पढ़े : Meerut Weather Update : मई के पहले दिन की शुरूआत हल्की बूंदाबांदी और हवा के साथ,पूरे महीने ऐसा रहेगा मौसम


मेरठ सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में बदलाव बात करें तो 999 शुद्ध 24 कैरेट का सोना 400 रुपये सस्ता हुआ है। 995 शुद्ध यानी 22 कैरेट सोने के दाम 500 रुपये कम हुआ। जबकि 916 शुद्ध यानी 20 कैरेट सोने के दाम 544 रुपये कम हुए हैं। सोना चांदी के दामों में कमी आने से बाजार में रौनक बढ़ी है। बता दें कि सोना एक बार फिर से 55 हजार पर पहुंच चुका था। लेकिन उसके बाद कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हुआ तो दाम काफी नीचे तक पहुंच गए।

Hindi News / Meerut / Gold Rate Today : सोना—चांदी के दामों में आई कमी,आज ये है मेरठ का सराफा भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.