scriptUnion Health Minister in Meerut : प्रदेश के सभी ब्लाकों में लगेगा स्वास्थ्य मेला, एक सप्ताह होगीं सभी जांचें मुफ्त | Health fair will be held in all the blocks of the state | Patrika News
मेरठ

Union Health Minister in Meerut : प्रदेश के सभी ब्लाकों में लगेगा स्वास्थ्य मेला, एक सप्ताह होगीं सभी जांचें मुफ्त

Union Health Minister in Meerut मेरठ सहित उत्तर प्रदेश के सभी ब्लाकों में एक सप्ताह तक स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा। जिसमें कैंप में जाकर लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे। ये जानकारी मेरठ पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर मनसुख मंडाविया ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 117000 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं। मेरठ पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने योग भी किया।

मेरठApr 17, 2022 / 10:13 am

Kamta Tripathi

Union Health Minister in Meerut : प्रदेश के सभी ब्लाकों में लगेगा स्वास्थ्य मेला, एक सप्ताह होगी सभी जांचे मुफ्त

Union Health Minister in Meerut : प्रदेश के सभी ब्लाकों में लगेगा स्वास्थ्य मेला, एक सप्ताह होगी सभी जांचे मुफ्त

Union Health Minister in Meerut मेरठ सहित पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक मेगा मेला स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें कोई भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकता है। ये मेगा कैंप प्रदेश के सभी ब्लाकों में लगाए जाएंगे। मेरठ के करीब 12 ब्लाकों में ये स्वास्थ्य कैंप लगेंगे। आज मेरठ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर मनसुख मंडाविया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा में स्थापित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्धाटन किया। इस दौरान सेंटर में आयोजित योगा कार्यक्रम में भी उन्होंने भाग लिया।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा का निरीक्षण कर वहां मरीजों से मिल रही सुविधाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने मरीजों से उनका कुशल क्षेम जाना व उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 117000 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 23 अप्रैल तक ब्लॉक स्तरीय मेले आयोजित किए जा रहे हैं। आमजन इन दिनों का लाभ लेकर स्वास्थ्य लाभ ले। अगर किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है तो वह इस कैंप का लाभ जरूर उठाएं।

यह भी पढ़े : High Alert In Meerut Zone : दिल्ली और हरिद्वार में हिंसा के बाद मेरठ सहित पश्चिम उप्र में हाई अलर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ मेरठ हापुड से सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी थे। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार का उदेश्य देश की हर जनता के पास तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सुलभ चिकित्सा सुविधा तभी उपलब्ध हो सकती है जबकि इसके लिए उनके पास ही स्वास्थ्य केंद्र हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो