मेरठ

प्रथम नवरात्र पर मंदिरों में भी दिखा कोरोना वायरस का असर

Highlights

मंदिरों से देवी के भक्तों ने बनाई दूरी
मंदिर में हुआ देवी का श्रंगार सजाई गई मूर्तियां
जिन मंदिरों में लगती थी लाइन वहां सन्नाटा

मेरठOct 17, 2020 / 06:44 pm

shivmani tyagi

meerut

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, मेरठ। प्रथम नवरात्र पर मंदिरों में कोरोना का असर साफ दिखा दिया। नवरात्र ( Navratri ) में पूजा-पाठ के लिए जिन मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की भारी भीड़ जुट जाती थी उनमें माहौल पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दिया। जिन मंदिरों में सुबह 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती थी इस बार उन मंदिरों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था।
यह भी पढ़ें

बलिया हत्याकांड: बैरिया विधायक के समर्थन में आए लाेनी विधायक ने कहा मीडिया ने सुरेंद्र सिंह का बयान तराेड़-मराेड़कर दिखाया



मंदिरों की सजावट और देवी का श्रृंगार ताे पूर्व की तरह ही हुआ लेकिन मां के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का दूर-दूर तक पता नहीं था। आलम ये था कि आज सुबह 6 बजे मंदिरों में पूरी तरह से माहौल बदला हुआ था। न तो भक्तों की चहल-पहल थी और ना ही मंदिर के बाहर लगने वाली दुकानों पर कोई भीड़। कोरोना संक्रमण ने इस बार मंदिरों में पूजा का स्वरूप भी पूरी तरह से बदलकर रख दिया।
घर में किया कलश स्थापना मंदिरों से बनाई दूरी
देवी के भक्तों ने घर में ही कलश स्थापना कर मंदिरों से दूरी बनाई। घर में देवी का पाठ भी किया गया। मंदिर में पुजारी भी कुर्सी पर बैठे रहे। पुजारियों ने बताया कि बहुत कम संख्या में भक्त मंदिर में नवरात्र के मौेके पर पूजा-पाठ के लिए पहुंचे। प्रतिवर्ष नवरात्र में मंदिर प्रांगण में पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी। मंदिर में भक्तों द्वारा व्यवस्था बनवाने के लिए पुलिस को बुलवाना पड़ता था लेकिन इस बार शारदीय नवरात्र में स्वरूप पूरी तरह से बदला दिखा। मंदिर के बाहर भीख मांगने के लिए बैठे लाेग भी बैठे ही रह गए। मंदिर के बाहर फूल मालाओं की दुकानों पर भी कोई भीड़ नहीं दिखाई दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.