scriptIRCTC Railway Ticket Discount : अब रेल टिकट पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले | Indian railways revised flexi fare scheme in september | Patrika News

IRCTC Railway Ticket Discount : अब रेल टिकट पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले

locationमेरठPublished: Aug 28, 2018 04:03:21 pm

Submitted by:

lokesh verma

IRCTC Railway Ticket Discount : भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने की यात्रियों को फ्लेक्सी फेयर स्कीम में राहत देने की तैयारी

Railway

अब रेल टिकट पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, यात्रियों की होगी बल्ले-बल्ले

मेरठ. अगले माह से रेलवे एक ऐसी सुविधा प्रदान करने जा रहा है, जिसमें अब रिजर्वेशन के दौरान यात्रियों की जेब नहीं कटेगी। इसका लाभ उल्टा रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को मिलेगा। बता दें कि भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं और सहूलियत के लिए हिसाब से अपने नियमों में बदलाव करता है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे अगले महीने से रेल यात्रियों फ्लेक्सी फेयर स्कीम में राहत देने की तैयारी कर रहा है। कुछ क्षेत्रों में प्रीमियम ट्रेनों के लिए यात्रियों को ज्यादा किराए का भुगतान करना पड़ता है जो कि हवाई यात्रा के बराबर पड़ जाता है। बता दें कि हाल ही में रेल मंत्रालय भीड़-भाड़ के दौरान किए गए इस प्रयोग में कुछ ट्रेनों की पहचान की है और उनमें फ्लेक्सी फेयर स्कीम को फिलहाल बंद कर सकता है।
र्इपीएफआे देगा प्राइवेट सेक्टर में लगातार दस साल काम करने वालों को पेंशन, सितंबर 2014 से पहले के लिए यह विकल्प

ये ट्रेने आती हैं फ्लेक्सी फेयर के तहत

रेलवे द्वारा किए गए प्रयोग से निष्कर्ष निकल कर आया कि भीड़ के पीक आवर्स में भी 30 प्रतिशत से कम सीटें ही ट्रेन में भर पाई, जिससे इन ट्रेनों में रेलवे को जबरदस्त नुकसान हुआ। इस नुकसान की भरपाई के लिए रेलवे ने अब इसकी जगह पर हमसफर ट्रेनों में लगने वाला फार्मूला लागू करने का फैसला किया है। Flexi Fair के तहत आने वाली ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और दुरंतो हैं।
ये है फ्लेक्सी फेयर स्कीम

रेलवे की फ्लेक्सी फेयर स्कीम के तहत ट्रेनों में रिजर्वेशन के दौरान 50 प्रतिशत सीट वास्तविक मूल्य से 15 प्रतिशत से अधिक पर बेची जाती हैं। इसके बाद 10 फीसदी टिकटें बिकने पर किराए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दूर हुई ये बड़ी बाधा, 400 किसान जमीन देने के लिए हुए राजी

कैग की रिपोर्ट में आई चैकाने वाली जानकारी

IRCTC के अधिकारी एके जैन ने बताया कि कैग की रिपोर्ट में रेलवे की फ्लेक्सी फेयर स्कीम को लेकर हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि कैग ने भारतीय रेलवे को इसकी वजह से फटकार भी लगाई है। कैग ने कहा है कि फ्लेक्सी फेयर लागू होने के बाद इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। इसकी वजह से विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं अगर पहले के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 3-एसी से रेलवे पहले ही फायदा कमा रहा था। इसलिए फ्लेक्सी किराया लागू करने का कोई मतलब नहीं था। कैग द्वारा रेलवे की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार Premium Train Flexi Fair Scheme लागू होने से सितंबर, 2016 से जुलाई, 2017 तक इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटी है। इसी कारण से अब रेलवे अपनी इस नई स्कीम को बंद करने की सोच रहा है, जिससे रेल में सफर करने वाले यात्रियों को लाभ होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो