मेरठ

लॉकडाउन के दौरान कोरोना हॉटस्पॉट में चल रही थी दावत, छापेमारी में पांच गिरफ्तार, पुलिस पर बैठी जांच

Highlights

मेरठ के जली कोठी क्षेत्र में एडीएम सिटी ने मारा छापा
एडीएम सिटी का कॉल रिसीव नहीं किया थाना प्रभारी ने
जलसे में 100 से ज्यादा लोग शामिल, छापे के बाद फरार

मेरठMay 15, 2020 / 02:25 pm

sanjay sharma

मेरठ। मेरठ शहर के जिस जली कोठी कोरोना हॉटस्पॉट में संक्रमित मरीज मिलने के बाद सील करने पहुंची पुलिस टीम पर यहां के लोगों ने पथराव किया था, वहां चोरी-छिपे दावत चल रही थी। जिला प्रशासन को यहां दावत चलने का पता चला तो देहली गेट थाना प्रभारी को फोन किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद एडीएम सिटी ने यहां छापा मारा तो यहां भगदड़ मच गई। लोग अफसरों और पुलिस टीम को देखकर दीवार कूदकर फरार हो गए। छापे में मुख्य आरोपी यूसुफ बादशाह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय साहनी ने इस लापरवाही पर पुलिसकर्मियों पर जांच बैठा दी है।
यह भी पढ़ेंः मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की अव्यवस्थाओं पर एक्शन, दर्जनभर वीडियो वायरल होने पर प्राचार्य पर गाज

अभी तक जली कोठी इलाके में 13 कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं। यहां पुलिस पर पथराव भी हुआ था। सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई लोग घायल हुए थे। यह पूरा इलाका हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। गुरुवार को जनपद को सुपर लॉकडाउन भी था। एडीएम सिटी अजय तिवारी ने बताया कि जली कोठी में एक घर में दो दिनों से जलसा चल रहा था। किसी ने डीएम और उन्हें फोन पर इसकी जानकारी दी थी। यह भी बताया कि पुलिस की यह सब पहले से जानकारी में है। गुरुवार की देर रात एडीएम सिटी ने अपने गनर को साथ लेकर जली कोठी क्षेत्र में पहुंचे। एडीएम सिटी जिस जलसे में पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए। वहां 100 से ज्यादा लोगा मौजूद थे। छापा लगते ही वहां भगदड़ मच गई। अधिकांश लोग फरार हो गए। मुख्य आरोपी यूसुफ बादशाह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः चक्रवाती तूफान और बारिश को लेकर जारी हुआ ओरेंज अलर्ट, मौसम में बदलाव से किसानों पर आफत

एडीएम सिटी ने छापे के दौरान ही मौके से ही देहली गेट थाना प्रभारी रवेंद्र पलावत को फोन किया। एसओ ने एडीएम सिटी का फोन नहीं रिसीव किया। इसके बाद एसपी सिटी को सूचना दी। तब जाकर पुलिस हरकत में आई। देर रात सभी के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Home / Meerut / लॉकडाउन के दौरान कोरोना हॉटस्पॉट में चल रही थी दावत, छापेमारी में पांच गिरफ्तार, पुलिस पर बैठी जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.