scriptAzadi Ka Amrit Mahotsav : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में बांटे गए 141 करोड रूपये के लोन | Loans of 141 crore distribut in Meerut under Azadi Ka Amrit Mahotsav | Patrika News
मेरठ

Azadi Ka Amrit Mahotsav : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में बांटे गए 141 करोड रूपये के लोन

Azadi Ka Amrit Mahotsav in Meerut इस समय देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह देश की आजादी का 75 वां वर्ष चल रहा है। जिसमें पूरे साल मेरठ सहित देश के प्रत्येक हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेरठ जनपद 15 अगस्त 2021 के बाद से शुरू हुआ आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का कोई मौका नहीं चूक रहा है। इसी कड़ी में अब आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 141 करोड़ रुपये के लोन बांटे गए।

मेरठJun 09, 2022 / 06:46 pm

Kamta Tripathi

Azadi Ka Amrit Mahotsav : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में बांटे गए 141 करोड रूपये के लोन

Azadi Ka Amrit Mahotsav : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में बांटे गए 141 करोड रूपये के लोन

Azadi Ka Amrit Mahotsav in Meerut आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकास भवन सभागार में ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शंशाक चाैधरी सीडीओ मेरठ द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशांक चैधरी और व संचालन रविकांत अग्रीश के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुशील कुमार मजूमदार मैनेजर एलडीएम केनरा बैंक ने जनपद में कार्यरत बैंक शाखाओं के द्वारा दिये कार्यो की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जनपद में 31 बैंकों की 461 शाखाएं कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के 75 वे वर्ष के अंतर्गत जनपद में 100 करोड रूपये के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 141 करोड रूपये का ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंशाक चौधरी द्वारा साकेंतिक रूप से ऋण वितरण चेक वितरण किये गये।
यह भी पढ़े : Cyber Law Certificate Course : इस विश्वविद्यालय में बीए,बीएससी के साथ अब होगी साइबर ला की पढ़ाई

इस दौरान सीडीओ ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसका समापन भी बड़े धूमधाम से होगा। मेरठ क्रांतिधरा रही है। आजादी की चिंगारी यहीं से फूटी थी। इस कारण से इस महोत्सव को मेरठ में मनाने का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। योजनाओं को पूरा कराने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मेरठ के सभी बैंक प्रशासन के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर दिव्य लोचन क्षेत्रीय प्रबन्धक केनरा बैंक, एस.के.काकरी क्षेत्रीय प्रबन्धक इंडियन बैंक, क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, कृषि निदेशक,वीके कौशल सहायक आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र मेरठ, जिला विकास प्रबन्धक रचित उप्पल सहित बैंकों के अधिकारी और समन्वयक उपस्थित रहे।

Home / Meerut / Azadi Ka Amrit Mahotsav : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में बांटे गए 141 करोड रूपये के लोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो