scriptMay weather report: मई में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, 36 साल में सबसे कम रहा मई का औसत तापमान | May weather broke record of 36 years in Meerut and NCR | Patrika News
मेरठ

May weather report: मई में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, 36 साल में सबसे कम रहा मई का औसत तापमान

May weather report इस बार मई में ठंड ने रिकार्ड तोड़ दिया। मई में जहां भीषण गर्मी पड़ती थी, इस बार इसका उल्टा हुआ। इस बार मई में 36 साल में औसत तापमान सबसे कम रहा।

मेरठJun 01, 2023 / 07:54 am

Kamta Tripathi

May weather report: मई में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, 36 साल में सबसे कम रहा मई का औसत तापमान

May weather report: मई में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, 36 साल में सबसे कम रहा मई का औसत तापमान

May weather report 36 साल बाद इस बार मई का महीना मेरठ और आसपास के जिलों में सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 1987 के बाद इस बार सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। मई में आमतौर पर मेरठ और एनसीआर का औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहता है। लेकिन इस बार यह औसत से तीन डिग्री कम रिकार्ड किया गया। इस बार मई का औसत तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि 1987 के बाद सबसे कम बताया जा रहा है। इससे पहले 1987 में मई का औसत तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रहा था।

May weather report: मई में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, 36 साल में सबसे कम रहा मई का औसत तापमान
मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष इसको जलवायु परिवर्तन का असर और पश्चिमी विक्षोभों की अधिकता बता रहे हैं। इसी कारण से इस बार मई 2023 36 साल में सबसे अधिक ठंडी रही है। मई में भीषण गर्मी पड़ती है। लेकिन इस बार मई में केवल पांच दिन ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा।
May weather report: मई में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, 36 साल में सबसे कम रहा मई का औसत तापमान
मेरठ और आसपास के जिलों में सिर्फ चार दिन लू चली। दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में दो दिन के लिए लू चलने की स्थिति बनी।

साल 2008 में मई का औसत अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री रहा था। जबकि 2021 में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया था।

May weather report: मई में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, 36 साल में सबसे कम रहा मई का औसत तापमान
मई में पहली बार औसत से अधिक बारिश
इस बार मई में 111 मिमी बारिश हुई है। जो कि 30.7 मिमी के औसत से 262 फीसदी अधिक बताई जा रही है। 2008 में मई में 165 मिमी, 2021 में 144.8 मिमी और 2002 में 129.3 मिमी बारिश हुई थी।
डा. एन सुभाष ने बताया कि अप्रैल और मई में उत्तरी मैदानी भागों में हर साल पांच से छह पश्चिमी विक्षोभ बनते हैं। लेकिन इस बार 10 पश्चिमी विक्षोभ आए हैं। जो असामान्य है।

यह भी पढ़ें

Rule Change 1st June 2023 आज एक जून से बदल गए ये नियम, जेब पर डालेंगे सीधा असर

बुधवार को भी तेज हवा के साथ बरसात हुई। उसके बाद शाम के समय यही हालात रहे। दिन में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा।

अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 100 से 48 प्रतिशत है।

Home / Meerut / May weather report: मई में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड, 36 साल में सबसे कम रहा मई का औसत तापमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो