मेरठ

Video: Meerut College में दिनदहाड़े जमकर चलीं गोलियां, हाॅस्‍टल की तलाशी में यह आपत्तिजनक काम करते मिले युवक

Meerut College में पूर्व छात्रसंघ अध्‍यक्ष पर हमला
Meerut SSP आवास के सामने स्थित है Meerut College
फाय‍रिंग में एडमिशन लेने आया एक छात्र घायल

मेरठJul 19, 2019 / 02:13 pm

sharad asthana

Video: Meerut College में दिनदहाड़े जमकर चलीं गोलियां, पुलिस ने ली हाॅस्‍टल की तलाशी तो आपत्तिजनक काम करते मिले

मेरठ। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के नामी काॅलेजों में शामिल मेरठ काॅलेज के बाहर और एसएसपी आवास के सामने गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई। फायरिंग होते देख लोग इधर-उधर भागने लगे। मामला वर्चस्व की जंग से जुड़ा हुआ है।
आरोपियों ने की कई राउंड फा‍यरिंग

बुधवार को छात्र नेता ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ मेरठ काॅलेज के बाहर खड़े पूर्व छात्रसंघ अघ्यक्ष पर हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की। इसमें छात्र संघ अध्यक्ष बाल-बाल बच गए। हालांकि, इस गोलीबारी में एडमिशन कराने आए एक छात्र को गोली लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की आवाज सुनकर एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से कारतूस के आधा दर्जन खोखे बरामद हुए हैं। एसपी सिटी ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
यह भी पढ़ें

Meerut: होटल में एक घंटे के लिए इतने रुपये वसूले जाते थे युवकों से- देखें वीडियो

छात्र नेता ने की फायरिंग

जानकारी के अनुसार, छात्र नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित मलिक बुधवार को अपने साथी विनय के साथ मेरठ काॅलेज के गेट के बाहर खड़े थे। इस दौरान छात्र नेता अंकित ढाका अपने कई साथियों के साथ वहां पर आया। उन्‍होंने अंकित को निशाना बनाकर पिस्टल और तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने से काॅलेज परिसर में भगदड़ मच गई। हमले के बाद अंकित मलिक जान बचाकर भागे। हमलावर भी फायरिंग करते हुए अंकित के पीछे भागे। अंकित मलिक तो किसी तरह बच गए, लेकिन आरोपियों की गोली से एक छात्र घायल हो गया। वह एडमिशन लेने आया था।
यह भी पढ़ें

VIDEO: इतनी सी बात पर सिपाहियों ने एक्सप्रेस-वे पर युवक को जमकर पीटा

एडमिशन के लिए आया था राहुल

घायल छात्र का नाम राहुल निवासी खतौली है। अंकित ने मेरठ काॅलेज के ब्लैक लिस्टेड छात्र नेता अंकित ढाका, अक्ष्य जैन और विनीत सहित आधा दर्जन आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं। बता दें कि इससे पहले भी मेरठ काॅलेज में फायरिंग की घटनाएं होती रही हैं। वहीं, वारदात के बाद एसपी सिटी ने कॉलेज के अंदर स्थित बीएनएम हॉस्‍टल की तलाशी ली। वहां कुछ युवक शराब पार्टी करते मिले। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। एसएसपी अजय साहनी का कहना है क‍ि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। गुंडागर्दी करने वालों से पुलिस अपने तरीके से निपटेगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Meerut / Video: Meerut College में दिनदहाड़े जमकर चलीं गोलियां, हाॅस्‍टल की तलाशी में यह आपत्तिजनक काम करते मिले युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.