scriptमतगणना स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित, जानिए इस बार कितनी रहेगी सख्ती | mobile phone restricted at lok sabha election counting place | Patrika News
मेरठ

मतगणना स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित, जानिए इस बार कितनी रहेगी सख्ती

डीएम अनिल ढींगरा ने मतगणना को लेकर बतायी तैयारी
सभी की उपस्थिति में सुबह सात बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम
मतगणना के लिए हाॅल में लगार्इ जाएंगी 15 टेबिल

मेरठMay 22, 2019 / 12:55 pm

sanjay sharma

meerut

मतगणना स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित, जानिए इस बार कितनी रहेगी सख्ती

मेरठ। लोक सभा चुनाव 2019 की मतगणना 23 मर्इ को होने जा रही है। मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर भाजपा आैर गठबंधन प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। इसके लिए उन्होंने अपने गणित के मुताबिक अपनी जीत के दावे भी करने शुरू कर दिए। मतगणना में पारदर्शिता रखने के लिए जिला प्रशासन की आेर से भी पूरी तैयारी कर ली गर्इ है। कोर्इ गड़बड़ी न हो, इसके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इस बार मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही धूम्रपान आैर ज्वलनशील पदार्थ ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
यह भी पढ़ेंः एग्जिट पाेल से सटाेरियों की बल्ले-बल्ले, कमा लिए करोड़ों, इस दल पर खेला बड़ा दांव

सुबह सात बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम

मतगणना की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में हुर्इ बैठक के बाद डीएम अनिल ढींगरा ने राजनीतिक दलों को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 मर्इ को मतगणना शुरू होने से पहले र्इवीएम स्ट्रांग रूम को आरआे, एआरआे, प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ताआें व भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक की उपस्थिति में सुबह सात बजे खोला जाएगा। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करार्इ जाएगी। उन्होंने बताया कि डाक मत पत्रों को ट्रेजरी में सुरक्षित रखा गया है। इनको 23 मर्इ की सुबह सुरक्षा बलों व पार्टी प्रतिनिधियों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः महागठबंधन के नेताओं ने आॅब्जर्वर से मिलकर की ये बड़ी मांग, भाजपा पर लगाया आरोप

मतगणना स्थल पर लगेंगी 15 टेबिल

डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि मतगणना हाॅल में 15 टेबिल लगार्इ जाएंगी। इसमें से 14 पर मतगणना होगी आैर एक टेबिल एआरआे की होगी। उन पर एक-एक मतगणना अभिकर्ता होगा। मतगणना के दौरान हर विधान सभा की पांच-पांच वीवीपैट मशीनों को चयनित किया जाएगा आैर उनकी पर्चियों को वीसीबी बूथ पर काउंट किया जाएगा। मतगणना की स्थिति को आयोग की वेबसाइट पर राउंडवार देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः Alert: लोक सभा चुनाव के परिणाम के दिन आएगी आंधी आैर होगी झमाझम बारिश

मतगणना के हर काम की वीडियोग्राफी

मतगणना के हर काम में पारदर्शिता लाने के लिए इस बार ठोस कदम उठाए गए हैं। डीएम ने कहा कि मतगणना संबंधी हर काम की वीडियोग्राफी करार्इ जाएगी, ताकि कोर्इ भी गड़बड़ी पकड़ में आ जाए आैर गड़बड़ी न हो। उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे तक प्राप्त डाक मतपत्रों को मतगणना में शामिल किया जाएगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल, धूम्रपान आैर ज्वलनशील पदार्थ को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Meerut / मतगणना स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित, जानिए इस बार कितनी रहेगी सख्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो