scriptSawan 2019: 70 साल बाद सावन के सोमवार को है Nag Panchami, कालसर्प दोष से मिलेगा छुटकारा, देखें वीडियो | nag panchami kab hai sawan 2019 | Patrika News
मेरठ

Sawan 2019: 70 साल बाद सावन के सोमवार को है Nag Panchami, कालसर्प दोष से मिलेगा छुटकारा, देखें वीडियो

खास बातें

17 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना
Sawan 2019 में 5 अगस्त को है नाग पंचमी
जातक कालसर्प दोषों के उपायों से पा सकेंगे मुक्ति

मेरठJul 14, 2019 / 06:33 pm

sanjay sharma

meerut

Sawan 2019: 70 साल बाद सावन के सोमवार को पड़ रही है Nag Panchami, कालसर्प दोष से मिलेगा छुटकारा, देखें वीडियो

मेरठ। श्रावण मास (Shrawan Maas) भगवान भोलेनाथ (Bholenath) की आराधना का होता है। माना जाता है कि इस पूरे महीने जो भी मनुष्य भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना पूरे मन और विधि-विधान से करता है, भगवान भोलेनाथ उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। Sawan 2019 को वैसे तो कई विशेष योग लग रहे हैं, लेकिन इस बार एक आैर पर्व भी कई वर्षों बाद सोमवार को पड़ रहा है। भगवान भोलेनाथ की पूजा के साथ ही उस दिन उनके साथ रहने वाले नाग की भी पूजा का योग बन रहा है। 5 अगस्त को सावन के सोमवार में नाग पंचमी (Nag Panchami) पड़ रही है। इस बार नाग पंचमी कृष्ण पक्ष (krishna paksha) की पंचमी को पड़ रही है। कृष्ण पक्ष की पंचमी और सावन का सोमवार (Sawan Somvar) ऐसा योग करीब 70 साल बाद पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः Sawan Somvar Vrat 2019: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ये करें, मनोवांछित फल की होगी प्राप्ति

meerut
70 साल बाद पड़ रही है एेसी नाग पंचमी

ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि वैसे तो सावन के सोमवार को नाग पंचमी आज से 20 वर्ष पूर्व पड़ चुकी है, लेकिन कृष्ण पक्ष की पंचमी और सावन का सोमवार 70 साल बाद लग रहे हैं। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सावन के सोमवार में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब नागपंचमी और सावन का सोमवार एक ही दिन आएंगे। इस दिन शिव और उनके गले में लिपटे रहने वाले नागदेव (Nagdev) दोनों की पूजा होगी। यह दिन काल सर्प योग (Kalsarpa yoga) की पूजा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाएगा। सावन मास (Sawan Maas) 17 जुलाई से आरंभ होने जा रहा है और कई शुभ योग के साथ शिव आराधना का पवित्र मास इस दिन से आरंभ हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः Kanvad Yatra 2019: ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी,गड़बड़ी करने वालों पर कसेगा शिकंजा

meerut
पूजा से कालसर्प दोषों से छुटकारा

पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा के अनुसार इस बार चार सावन के सोमवार का संयोग बन रहा है। वहीं 17 जुलाई को सूर्य प्रदान नक्षत्र उत्तराषाढ़ा नक्षत्र से सावन मास की शुरुआत होगी। इस दिन विष्कुंभ योग भी बन रहा है। 5 अगस्त को सोमवार और नागपंचमी दोनों ही दिन भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। इसलिए इस अवधि में कालसर्प दोष पूजा के लिए उपयुक्त मुहूर्त माना जाता है। नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा करने के धार्मिक और सामाजिक कारणों के साथ ज्योतिषीय कारण भी हैं।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ मेलाः Saharanpur-Muzaffarnagar में तैनात रहेंगे बम निराेधक दस्ते

नाग देवता की पूजा करना शुभकारी

ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार कुंडली (Kundli) में योगों के साथ-साथ दोषों को भी देखा जाता है। कुंडली के दोषों में कालसर्प दोष (Kaalsarpa Dosh) होता है। काल सर्प दोष कई प्रकार के होते हैं। इनसे जातक के कार्य आैर उन्नति रुक जाती हैं। इस दोष से मुक्ति के लिए व्यक्ति को नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा करने के साथ-साथ दक्षिणा का महत्व बताते हैं। इस दिन श्रीया, नाग और ब्रह्म अथार्त शिवलिंग (Shivling) स्वरूप की आराधना से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है और साधक को धनलक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो