scriptयोगी सरकार के इन दावों की अस्पतालों में खुल रही पोल, मरीजों ने की एेसी गंभीर शिकायतें | patients claims no medicines in government hospitals | Patrika News
मेरठ

योगी सरकार के इन दावों की अस्पतालों में खुल रही पोल, मरीजों ने की एेसी गंभीर शिकायतें

मरीजों को मेडिकल में नहीं मिलती पूरी दवाइयां
बाहर से दवाएं खरीदने के लिए डाल रहे दबाव

मेरठApr 24, 2019 / 03:44 pm

sanjay sharma

meerut

योगी सरकार के इन दावों की अस्पतालों में खुल रही पोल, मरीजों ने की एेसी गंभीर शिकायतें

मेरठ। गर्मी के मौसम में बीमारियों में भी भारी इजाफा होता है। जिसके कारण सरकारी अस्पताल हो या फिर प्राइवेट चिकित्सक, सभी के यहां मरीजों की भारी भीड़ जमा होती है। भीड़ के कारण ही मरीजों का नंबर भी कई घंटों में आ रहा है। मेरठ मेडिकल के हालात और भी बदतर हैं। यहां पर मरीजों की भीड़ तो है ही। साथ ही मरीजों को दवाइयां भी मेडिकल के स्टोर में उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिसके कारण उनको बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। इस तरह योगी सरकार के उन दावों के पोल खुल गर्इ है जिसमें सरकार ये दावा करती आयी है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छा इलाज आैर सभी दवाएं मिल रही हैं।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी के भरपूर बिजली देने के दावे पर पलीता, इतने घंटे की हो रही कटौती

मेरठ मेडिकल में अपने को दिखाने आए मेरठ शेरगढ़ी निवासी हरीश चंद्र ने बताया कि वह सुबह दस बजे मेडिकल पहुंचे थे। उनका नंबर साढ़े बारह बजे आया था, लेकिन जो दवाइयां उनको मेडिकल से मिलनी चाहिए थी। वह नहीं मिल पाई है। सस्ती दवाइयां तो यहां पर लिख दी गई और दे दी गई। महंगी दवाइयों के लिए इन लोगों ने कह दिया कि बाहर से जाकर खरीद लो।
यह भी पढ़ेंः हरियाणा से टाटा 407 में लाया गया था ये सामान, छापा मारने पहुंचे अधिकारी भी हैरत में पड़ गए, देखें वीडियो

उनका कहना था कि हम इसीलिए तो मेडिकल आते हैं कि यहां से डाक्टरों के साथ ही दवाइयों की सुविधा उपलब्ध होती है, लेकिन यहां पर कई घंटों में तो नंबर आता है। इसके बाद जब डाक्टर दवाइयां लिखते हैं तो वह सरकारी स्टोर पर उपलब्ध नहीं होती। हरीश चंद्र ने बताया कि उन्हें ही नहीं, अन्य मरीजों को भी बाहर के प्राइवेट स्टोर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं, जबकि सरकार के साफ आदेश है कि सभी दवाइयां मेडिकल से ही प्रदान की जाए। इसके बारे में जब मेडिकल के दवा स्टोर प्रभारी एडी शुक्ला से बात की गई तो उनका कहना था कि अधिकांश दवाइयां खत्म हुई हैं। उनकी लिस्ट भेजी जा चुकी है। जैसे ही दवाइयों का स्टाक आएगा मरीजाें को देनी शुरू कर दी जाएगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Meerut / योगी सरकार के इन दावों की अस्पतालों में खुल रही पोल, मरीजों ने की एेसी गंभीर शिकायतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो