scriptप्रधानमंत्री मोदी के ‘सराब’ कथन का इस सपा नेता ने दिया ‘शराब’ से जवाब, देखें वीडियो | pm narendra modi said sarab sp leader answer sharab | Patrika News
मेरठ

प्रधानमंत्री मोदी के ‘सराब’ कथन का इस सपा नेता ने दिया ‘शराब’ से जवाब, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में जिक्र किया था ‘सराब’ का
सपा नेता ने कहा- भाजपा ने घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं किए
कहा- दलितों व पिछड़ों के साथ बेरोजगारों के साथ किया अन्याय
 

मेरठMar 29, 2019 / 03:45 pm

sanjay sharma

meerut

प्रधानमंत्री मोदी के ‘सराब’ कथन पर इस सपा नेता ने दिया ‘शराब’ से जवाब, देखें वीडियो

मेरठ। मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा, रालोद और बसपा का नया नाम ‘सराब’ रख दिया। उन्होंने मंच से समर्थकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उनके इस बयान की सपा, बसपा और रालोद में तीव्र प्रक्रिया है। शुक्रवार को समाजवादी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अंबेडकर ने मेरठ पहुंचकर कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: रेल यात्रियों को अभी उठानी पड़ेंगी मुश्किलें, क्योंकि इस रूट पर नहीं चलेंगी ट्रेनें

उनहोंने कहा कि भाजपा सरकार जब से आई है, तब से लगातार दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है। किसानों ने कर्ज के कारण सबसे अधिक आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। संविधान की प्रतियां जलाई जा रही हैं। दलित-पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है। उनके शिक्षा के बजट में 75 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। फर्जी देशभक्ति के नाम पर देश को तबाह कर दिया गया है। महिला असुरक्षित है, नोटबंदी ने देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट कर दिया है। महंगाई तीन गुना बढ़ गई है। बेरोजगारी का आलम व्याप्त है। देश के प्रधानमंत्री अपने को चौकीदार कहते हैं। जब पुलवामा में कुंटलों आरडीएक्स आया तो कहां था चौकीदार। उनकी ड्यूटी क्यों फेल हो गई। उन्होंने कहा कि वे सपा, रालोद, बसपा को ‘सराब’ कहते हैं। वे अधिक ज्ञानी और पढ़े लिखे लोग हैं। उन्हें यह भी पता नहीं ‘सराब’ और ‘शराब’ में क्या अंतर है।
यह भी पढ़ेंः लोग दीवाने हुए मोदी, प्रियंका आैर राहुल के इन कपड़ों के, सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा ये नेता

उन्होंने कहा आज ‘शराब’ का मतलब है- शिवसेना, आरएसएस और भाजपा है। ये तीनों मिलकर देश को बर्बाद कर रही हैं। सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि ये विचारों के माध्यम से ‘शराब’ का सेवन करा रहे हैं। इन लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि उप्र और पूरे देश की जनता जागरूक हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए, एक भी पूरा नहीं हुआ। जबसे भाजपा सत्ता में आई है तब से देश में तबाही मची हुई है। न तो किसी के खाते में 15 लाख आए। और न ही दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला।

Home / Meerut / प्रधानमंत्री मोदी के ‘सराब’ कथन का इस सपा नेता ने दिया ‘शराब’ से जवाब, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो