scriptलोगों की सुबह आंखें भी नहीं खुली थी कि पहुंच गर्इ बिजली विभाग की टीम, इसके बाद यह हुआ | PVVNL team caught stealing electricity in Meerut | Patrika News
मेरठ

लोगों की सुबह आंखें भी नहीं खुली थी कि पहुंच गर्इ बिजली विभाग की टीम, इसके बाद यह हुआ

मार्निंग रेड में मेरठ मेें कर्इ पकड़े गए बिजली चोरी, विभाग ने लगाया भारी जुर्माना

मेरठJul 04, 2018 / 02:49 pm

sanjay sharma

meerut

लोगों की सुबह आंखें भी नहीं खुली थी कि पहुंच गर्इ बिजली विभाग की टीम, इसके बाद यह हुआ

मेरठ। पीवीवीएनएल ने इन दिनों एक अभियान चला रखा है। इस अभियान के अंतर्गत काफी संख्या में बिजली चोर पकड़े जा रहे हैं। शहर के लोगों की नींद खुलती भी नहीं है कि बिजली विभाग की टीम वहां पहुंचकर चेकिंग शुरू कर देती है आैर टीम को चेकिंग में जो मिलता है उससे उनकी नींद उड़ रही है। बिजली चोरी के खिलाफ इस विशेष अभियान से विभाग शमन शुल्क से मालामाल हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ऊर्जा मंत्री ने दिए एेसे आदेश, अब तक किसी ने नहीं दिए

यह भी पढ़ेंः रात को लाइट जलाकर साेते हैं तो घिर सकते हैं इन गंभीर बीमारियों से

मार्निंग रेड डाल रही विभागीय टीम

पीवीवीएनएल ने बिजली चोरी राेकने के लिए 100 दिन का विशेष अभियान चला रखा है आैर मार्निंग रेड डाल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कटिया कनेक्शन से बिजली चोरी के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पकड़ी गई बिजली चोरी के तरीके देख रेड टीम भी हैरान रह गई। किसी ने जमीन के नीचे से तार बिछाकर बिजली चोरी का जुगाड़ किया हुआ था तो कोर्इ पाइप के भीतर से केबिल निकालकर बिजली चोरी कर रहा था। रात को कटिया डालकर बिजली चोरी करने के कारण सुबह पांच बजे के आसपास कर्इ कालोनियों में जब लोग सो रहे होते हैं तो विभागीय टीम चेकिंग करके बिजी चोरी पकड़ रही है। इससे काफी घरों में बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है।
यह भी पढ़ेंः घर में गड़ा खजाना की बात कहकर तांत्रिक ने किया यह काम, सन्न रह गए सभी

यह भी पढ़ेंः चीनी मिलों से किसानों को मिली अब यह चेतावनी, विभाग भी रह गया हैरान

टीम ने 26 जगह बिजली चोरी पकड़ी

मास रेड अभियान के तहत 128 संयोजन चेक किए गए, जिसमें 26 प्रकरणों में विद्युत चोरी पकड़ी गयी। 23.77 लाख की राजस्व वसूली की गयी। कंकरखेड़ा में विद्युत चोरी की रोकथाम व पूर्व में विद्युत देय बिल न जमा किए जाने पर काटे गए विद्युत संयोजनों को चेक किया गया। जिसमें छोटेलाल तेलमंडी कासमपुर के घरेलू संयोजन को चेक करने पाया कि इस उपभोक्ता ने अपने स्वीकृत विद्युत संयोजन के अतिरिक्त एक अन्य दो कोर के काले रंग का केबिल डालकर अपने घर परिसर में विद्युत आपूर्ति की हुई है। मौके से बामुश्किल 3 मीटर केबिल कब्जे से लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो