scriptMukhyamantri Samuhik Vivah Scheme 2022 : गरीब बेटियों के हाथ में लगेगी मेहंदी, सामूहिक विवाह योजना के लिए मेरठ को मिली धनराशि | Samuhik Vivah of 410 couples held in Meerut on 27 May and 10 June | Patrika News
मेरठ

Mukhyamantri Samuhik Vivah Scheme 2022 : गरीब बेटियों के हाथ में लगेगी मेहंदी, सामूहिक विवाह योजना के लिए मेरठ को मिली धनराशि

Mukhyamantri Samuhik Vivah Scheme 2022 गरीब बेटियों के हाथ में जल्द ही योगी सरकार मेहंदी लगवाकर उनको ससुराल भेजने की तैयारी कर रही है। आगामी 27 मई व 10 जून को मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2022 के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए मेरठ को बजट मिला है। इसकी तैयारी जिला समाज कल्याण विभाग ने शुरू कर दी है। इन दो दिनों में 410 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा।

मेरठMay 11, 2022 / 08:00 pm

Kamta Tripathi

Mukhyamantri Samuhik Vivah Scheme 2022 : गरीब बेटियों के हाथ में लगेगी मेहंदी, सामूहिक विवाह योजना के लिए मेरठ को मिली धनराशि

Mukhyamantri Samuhik Vivah Scheme 2022 : गरीब बेटियों के हाथ में लगेगी मेहंदी, सामूहिक विवाह योजना के लिए मेरठ को मिली धनराशि

Mukhyamantri Samuhik Vivah Scheme 2022 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2022 इस बारे में जिला जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ0 मुश्ताक अहमद का कहना है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद मेरठ में अब 27 मई 2022 एवं 10 जून 2022 को एक मेगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए जनपद मेरठ को रूपये 76,50000 रुपये का बजट प्राप्त हुआ है तथा और बजट शीघ्र प्राप्त होने की सम्भवना है। जिसके सापेक्ष जनपद में 410 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये जाने है। जनपद मेरठ में शीघ्र ही जनपद मेरठ में प्रषासन की देख-रेख में शहनाई गूंजेगी, सामूहिक विवाह का शानदार वृहद आयोजन मेगा इवेन्ट के रूप में उक्त तिथि को किया जा रहा है।

योगी के मंत्री देंगे आशिर्वाद
उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधू को आषीर्वाद देने हेतु मा0 प्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री/मा0 सांसद/मा0 विधायकगण एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रषासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ गरीब व्यक्तियों की कन्याओं का पारिग्रहण संस्कार उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार ही कराया जायेगा। समस्त महमानों व आतिथ्यों के सत्कार व उपहार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। समाज कल्याण विभाग ने सामाजिक संगठनों और महिला संगठनों से भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है। इसके लिए सामाजिक संगठनों और महिला संगठनों से उन गरीब युवतियों को तलाशने में मदद के लिए कहा है। जिनकी शादी धन के आभाव में नहीं हो पा रही है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने कई स्थानों पर जानकारी देने के लिए पंफलेट और बैनर तक लगवाए हैं। जिससे लोगों को सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली शादी की तिथियों की जानकारी हो सके।

Home / Meerut / Mukhyamantri Samuhik Vivah Scheme 2022 : गरीब बेटियों के हाथ में लगेगी मेहंदी, सामूहिक विवाह योजना के लिए मेरठ को मिली धनराशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो