scriptबदमाशों ने शिक्षक को अगवा करके कार लूटी, फिर पुलिस चौकी के पास फेंककर फरार हो गए | teacher abducted with car and near police station in meerut | Patrika News
मेरठ

बदमाशों ने शिक्षक को अगवा करके कार लूटी, फिर पुलिस चौकी के पास फेंककर फरार हो गए

मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे के पास हुर्इ घटना
ट्यूशन पढ़ाकर अपनी कार से लौट रहा था शिक्षक
पुलिस की घेराबंदी के बाद फलावदा में मिली कार

 

मेरठMay 14, 2019 / 10:34 am

sanjay sharma

meerut

अगवा करके कार लूटी आैर फिर शिक्षक को पुलिस चौकी के पास फेंककर फरार हो गए

मेरठ। जनपद में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटना पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। हाइवे पर पेट्रोल पंप पर डकैती के बाद शिक्षक को अगवा करके कार लूटने की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया। सोमवार की देर रात ट्यूशन पढ़ाकर अपनी कार से लौट रहे शिक्षक को दो बाइक सवार छह बदमाशों ने आेवरटेक करके रोका आैर पिस्टल के बल पर अगवा करके गंगानगर पुलिस चौकी के पास फेंककर कार समेत फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। देर रात पुलिस की घेराबंदी के बाद कस्बा फलावदा के जंगल में कार मिली। पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती में भेदभाव का लगाया आरोप, प्रदर्शन करके उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांगी इच्छा मृत्यु

आेवरटेक करके पिस्टल तान दी

जागृति विहार निवासी नितिन कुमार अपनी आर्इ-टेन कार से सोमवार की रात गंगानगर में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे। तेजगढ़ी पुलिस चौकी के पास दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने कार आेवरटेक करके रुकवार्इ आैर शिक्षक पर पिस्टल तान दी। इसके बाद इनमें से चार बदमाश शिक्षक को लेकर कार में सवार हुए आैर गंगानगर की आेर ले गए। बदमाशों ने कार में ही शिक्षक को बंधक बना लिया। गंगानगर पुलिस चौकी के पास शिक्षक को फेंककर कार लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः यूपी के तीन जिलों में हाईवे पर कार लूट आैर दो पेट्रोल पंपों पर डकैती के बाद जोन में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

फलावदा के जंगल में मिली कार

पुलिस चौकी के पास अगवा आैर लूट की सूचना फ्लैश होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गर्इ। एसपी सिटी डा. एएन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जब तक सक्रियता दिखार्इ, तब तक बदमाश शहर से निकल चुके थे। इसके बाद कार की लोकेशन कस्बा फलावदा के पास मिली। इसके बाद फलावदा पुलिस आैर यूपी-100 ने घेराबंदी की। इसी घेराबंदी में बदमाश कार को फलावदा के जंगल में छोड़कर फरार हो गए। हालांकि बाद में एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि जल्द ही बदमाश पकड़ लिए जाएंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News/ Meerut / बदमाशों ने शिक्षक को अगवा करके कार लूटी, फिर पुलिस चौकी के पास फेंककर फरार हो गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो