मेरठ

Gold Rate Today : सोना और चांदी की कीमतों में तेजी,जानिए आज का बाजार भाव

Gold Price In Meerut: सोना 370 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा तो चांदी 850 रुपये प्रति किलो चमकी

मेरठSep 23, 2021 / 09:34 am

lokesh verma

मेरठ. Gold Rate Today। बाजार भाव खुलने के बाद आज सोना और चांदी (Gold & Silver) की कीमतों में तेजी देखी गई। पिछले दो दिन से सोना और चांदी की सुस्ती आज बाजार खुलते ही टूट गई। हालांकि इनके दामों में दिन में और भी अंतर आ सकता है। लेकिन सुबह के समय जब सराफा बाजार (bullion market) खुला तो सोने के दाम 370 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ और चांदी भी 850 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गई। आज बाजार में सोना का भाव (Gold Rate)47740 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत (Silver Price)61870 रुपये प्रति किग्रा है।
यह भी पढ़े: सोना खरीद पर अब पेन कार्ड होगा अनिवार्य,जाने सर्राफा बाजार में आज का भाव

सोने और चांदी कीमतों (Gold and Silver Prices)में हुई बढ़ोतरी से बाजार में भी हल्की तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को सोना 370 रुपए की तेजी के साथ 47740 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ। पिछले कारोबारी दिन यह 447370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 850 रुपए की तेजी के साथ 61,870 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले दिन यह 61,020 रुपए किलो पर बंद हुई थी। वहीं सोने के वायदा भाव में भी बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी के वायदा भाव में गिरावट हुई। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,756 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट (silver flat) होकर 23.44 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
सोना (Gold) वायदा कीमत बढ़ोतरी :
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों (bookies) ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार (Futures Market) में गुरुवार को सोने का भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 48,265 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 77 रुपए यानी 0.17% की तेजी के साथ 48,465 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,273 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार के जानकारों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।
चांदी (Silver) वायदा में बढोत्तरी :
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत में 851 रुपए की बढोत्तरी के साथ 62,220 रुपए प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 0.4% की गिरावट के साथ 62,520 रुपए प्रति किलो रह गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 11,892 लॉट के लिए सौदे किए गए।

Hindi News / Meerut / Gold Rate Today : सोना और चांदी की कीमतों में तेजी,जानिए आज का बाजार भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.