मेरठ

Today Gold Price : आज सोना—चांदी की कीमतों में आया उछाल, ये है ताजा भाव

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : मेरठ में आज फिर सोना—चांदी की कीमतें बढ़ गई। सोने के भाव जहां 150 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोत्तरी के साथ आज खुले वहीं चांदी भी 570 रुपये प्रति किग्रा अधिक पर टिकी। आज सोने के बाजार भाव 49,200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के बाजार भाव 63,290 रुपये प्रति किग्रा रहीं।

मेरठDec 08, 2021 / 11:29 am

Kamta Tripathi

Today Gold Price : आज सोना—चांदी की कीमतों में आया उछाल, ये है ताजा भाव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : इस सप्ताह भी सोने और चांदी की कीमतों (gold & Silver Price) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मंगलवार की तुलना में आज बुधवार को सोने के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वहीं चांदी की कीमत में कुछ ज्यादा इजाफा हुआ। सोने के दाम में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई। जिससे रेट बढ़कर 49,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी का रेट मंगलवार को 62,720 रुपये प्रति किलो थे। जो कि आज 570 रुपये प्रति किग्रा (Per Kg)बढ़कर 63,290 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए।
बीते सोमवार को सोने का दाम 49,040 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत (Silver Rate) 62,970 रुपये थी। आज बुधवार को भी दोनों धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहा। पिछले सप्ताह शनिवार चार दिसंबर को सोने का रेट (Gold rate) 48,520 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 62,570 रुपये किलो थी। शुक्रवार तीन दिसंबर को सोने का दाम 48,520 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 62,570 रुपये किलो थी। यानी दोनों दिन ही कीमतें स्थिर रहीं। गत गुरुवार दो दिसंबर को सोने का रेट 48730 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 62920 रुपये प्रति किलो था।
यह भी पढ़े : घर में रखे सोने पर सरकार की नजर, जल्द ही लागू होने जा रहा ये नियम

उसके पहले के सप्ताह में इन धातुओं की कीमतों की बात करें तो सोमवार 22 नवंबर को सोने का रेट 50500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 66500 रुपये तक पहुंंच गए थे। सोना—चांदी के दामों में अभी और अंतर आएगा। वहीं शादियों के सीजन के चलते इस समय बाजार में ज्वैलरी की डिमांड (jewelery demand) बनी हुई है। जिसके चलते दामों में अंतर आ रहा है। अभी सोना की डिमांड बाजार में ज्यादा है। जबकि चांदी की कम है। वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में भी सोना—चांदी की कीमतों में बढ़त जारी है।

Home / Meerut / Today Gold Price : आज सोना—चांदी की कीमतों में आया उछाल, ये है ताजा भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.