scriptToday Gold Silver Rate: सोने की कीमत में मिली राहत, चांदी में आया उछाल | Today Gold Silver Rate in Meerut | Patrika News
मेरठ

Today Gold Silver Rate: सोने की कीमत में मिली राहत, चांदी में आया उछाल

Highlights

पिछले आठ दिन में सोने का भाव निम्न स्तर पर
चांदी में प्रति किलोग्राम 300 रुपये की बढ़ोतरी
अगले दिनों में सोने के दामों में गिरावट संभावित

मेरठDec 14, 2019 / 03:29 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। पिछले आठ दिनों में सोने का भाव (Gold Rate) अपने निम्न स्तर पर आ गया है, जबकि चांदी की कीमत (Silver Rate) में उछाल आया है। 14 दिसंबर को 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत प्रति दस ग्राम 39,197.90 रुपये रही है। पिछले आठ दिनों में 267.30 रुपये की गिरावट है। इससे लोगों को राहत मिली है, क्योंकि आठ दिन पहले तक सोने के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। 7 दिसंबर को सोने को भाव 39,465.20 रुपये था। जबकि चांदी (Silver) की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है। 14 दिसंबर को चांदी के भाव में 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई, इसकी कीमत 47,300 रुपये रहे। बाजार सूत्रों की मानें तो अभी सोने के भाव में गिरावट आ सकती है, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Meerut: ओलावृष्टि से फसलों को जबरदस्त नुकसान, अगले 24 घंटे में भी देखने को मिलेगा बारिश का असर

सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

7 दिसंबर- 39,465.20

8 दिसंबर- 39,465.20

9 दिसंबर- 39,304.80

10 दिसंबर- 39,251.30

11 दिसंबर- 39,251.30

12 दिसंबर- 39,251.30

13 दिसंबर- 39,197.90
14 दिसंबर- 39,197.90

चांदी का भाव (प्रति किलोग्राम)

7 दिसंबर- 46,600

8 दिसंबर- 46,600

9 दिसंबर- 46,600

10 दिसंबर- 46,400

11 दिसंबर- 46,400

12 दिसंबर- 46,400

13 दिसंबर- 47,000
14 दिसंबर- 47,300

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो