scriptवेस्ट यूपी आैर एनसीआर में सुबह छा गया अंधेरा, बारिश के साथ पड़े आेले, मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी ये बड़ी चेतावनी | weather scientists again warned winter rain and ole next 48 hours | Patrika News
मेरठ

वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में सुबह छा गया अंधेरा, बारिश के साथ पड़े आेले, मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी ये बड़ी चेतावनी

वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में तेजी से बदला मौसम
 

मेरठFeb 07, 2019 / 08:53 am

sanjay sharma

meerut

वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में सुबह छा गया अंधेरा, बारिश के साथ पड़े आेले, मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी ये बड़ी चेतावनी

मेरठ। वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम में बदलाव आ गया है। गुरुवार की सुबह कर्इ जनपदों में सुबह के समय अंधेरा छा गया आैर तेज बारिश हुर्इ। मेरठ जनपद में कर्इ जगह आेले भी पड़े। मौसम वैज्ञानिकों ने फिर से मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सघन पश्चिमी विक्षोभ मध्य विक्षोभ वायुमंडल में बना हुआ है। इसके कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। घने कोहरे के बाद आसमान में बादल छाएंगे आैर तेज हवाआें के साथ बारिश आैर आेले पड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सात व आठ फरवरी को वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में यही स्थिति रहेगी।
यह भी पढ़ेंः अजित आैर जयंत ने लोक सभा चुनाव के लिए कर लिया मास्टर प्लान तैयार, पांच सीटों पर कर रहे ये तैयारी

अगले 48 घंटे के लिए ये चेतावनी

सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम में सात व आठ फरवरी को तेज बारिश आैर आेलावृष्टि हो सकती है, क्याेंकि नया पश्चिम विक्षोभ बन रहा है। इसकी वजह से इन इलाकों में सात फरवरी की सुबह से लेकर आठ फरवरी तक मौसम में जबरदस्त बदलाव देखा रहा है। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कर्इ जिलों में तेज हवाआें के साथ बारिश होगी आैर कहीं-कहीं आेले पड़ेंगे। इसलिए लोग खासतौर से सात आैर आठ फरवरी में ख्याल रखें आैर एेतिहात बरतें।
यह भी पढ़ेंः इस अभिनेत्री के उम्मीदवारी छोड़ने पर कांग्रेसियों में इस सीट पर टिकट को लेकर मच रहा घमासान, ये लगे हैं लाइन में

एक दिन पहले बदलता रहा मौसम

पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को मौसम अजब-गजब रहा। छिंटपुट बारिश होने के बावजूद सर्दी में मेरठ के दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुर्इ। हालांकि दिनभर बादल छाए रहे। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री आैर रात के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुर्इ। डा. शाही का कहना है कि मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है, इसलिए सात व आठ फरवरी को तेेज बारिश आैर आेलावृष्टि हो सकती है।

Home / Meerut / वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में सुबह छा गया अंधेरा, बारिश के साथ पड़े आेले, मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी ये बड़ी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो