scriptमौसम वैज्ञानिकों ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन क्षेत्रों में बिगड़ेगी स्थिति | weather scientists warned heavy rain in west up ncr area | Patrika News
मेरठ

मौसम वैज्ञानिकों ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन क्षेत्रों में बिगड़ेगी स्थिति

खास बातें

इस महीने की शुरुआत में बारिश के बाद बढ़ गई गर्मी-उमस
वेस्ट यूपी-एनसीआर में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी
खादर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति, गांवों में पहुंचा बैराज का पानी

मेरठAug 24, 2019 / 10:11 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। वेस्ट यूपी-एनसीआर में गर्मी से लोग एक बार फिर बिलबिला रहे हैं। इस महीने के शुरू में बारिश के बाद बदले मौसम के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली थी, लेकिन इसके बाद मौसम फिर बदल गया और तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गई। गर्मी-उमस से परेशान लोग फिर बारिश चाहते हैं। मेरठ व आसपास अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री है। मौसम वैज्ञानिकों ने बढ़ती गर्मी और उमस से लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ेंः 3 साल पहले गायब हो गया था पति, अचानक पत्नी को पता चली ये बात तो होश खो बैठी

25 से 27 अगस्त तक तेज बारिश

मोदीपुरम स्थित आईआईएफएसआर के मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष का कहना है कि मौसम शुष्क होने से उमस बढ़ी है। अगले 24 घंटे में 25 से 27 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मेरठ व आसपास के जिलों में पिछले दिनों में काफी परिवर्तन देखने को मिला है। अगस्त के शुरू में बारिश और फिर उमस से तापमान में अनिश्चितता देखने को मिली है। 25 से 27 अगस्त की बारिश के बाद तापमान में स्थिरता आएगी।
यह भी पढ़ेंः दिव्यांग के धर्म परिवर्तन की कोशिश पर हुआ जमकर हंगामा, पुलिस ने आरोपी को छोड़ा

यहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई

मेरठ के हस्तिनापुर में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी से यहां के दर्जनों गांवों में पानी पहुंच गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी कर रखा है। साथ ही मौसम विभाग की नई चेतावनी के बाद यहां के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने को कहा गया है। वैसे इस बार मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अन्य जनपदों व एनसीआर में औसत सेे अच्छी बारिश हुई है। मानसून के देरी से पहुंचने पर जून में जहां कम बारिश हुई थी तो जुलाई में अच्छी बारिश हुई। अब अगस्त में हुई बारिश के बाद इस साल कुल औसत से ज्यादा बारिश होनी रिकार्ड की गई है।

Home / Meerut / मौसम वैज्ञानिकों ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन क्षेत्रों में बिगड़ेगी स्थिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो