scriptअगले तीन दिन मौसम में आने जा रहा ये बदलाव, जरा रखें अपना ख्याल | Weather Scientists warned next 3 days for West UP-NCR | Patrika News
मेरठ

अगले तीन दिन मौसम में आने जा रहा ये बदलाव, जरा रखें अपना ख्याल

वेस्ट यूपी-एनसीआर को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी
 

मेरठNov 15, 2018 / 08:49 am

sanjay sharma

meerut

अगले तीन दिन मौसम में आने जा रहा ये बदलाव, जरा रखें अपना ख्याल

मेरठ। अगले तीन दिन में वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम बदलने जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को चेतावनी दी है कि इन तीन दिन में अपना ख्याल रखें, क्योंकि जिस तरह से मौसम बदल रहा है, उससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि मौसम में बदलाव के चलते प्रदूषण के स्तर में सुधार की बात भी कही है। बुधवार की देर रात वेस्ट यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने से भी मौसम बदल गया है।
यह भी पढ़ेंः पटाखों ने वेस्ट यूपी-एनसीआर की हवा आैर खराब की, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

अगले तीन दिन में बढ़ेगी ठंड

मोदीपुरम स्थित कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान डा. एन. सुभाष ने चेतावनी दी है कि बुधवार की देर रात बारिश होने से वेस्ट यूपी-एनसीआर में अगले तीन दिन में ठंड बढ़ने जा रही है, क्योंकि 16 नवंबर से हवाआें का रुख बदलने के साथ उनकी रफ्तार भी तेज होगी। इससे तापमान में लगातार गिरावट आएगी। उन्होंने बताया कि बारिश आैर हवा तेज होने से वेस्ट यूपी-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर सुधरा है। अगले तीन दिन में हवाआें में तेजी से यह स्तर आैर सुधर जाएगा।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग की चेतावनी- इसी महीने बढ़ जाएगी इतनी ठंड कि दिसंबर की सर्दी का अहसास करेंगे

एक महीने से प्रदूषण की खराब स्थिति

पिछले एक महीने से वेस्ट यूपी-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति खराब चल रही है। इसकी वजह हरियाणा व पंजाब में धान के अवशेषों को जलाया जाना रहा है। पिछले एक महीने में इन क्षेत्रों में धुंध आैर घुटन का सामना लोगों को करना पड़ा था। दीपावली पर वायु प्रदूषण की ज्यादा खराब हो गर्इ थी, लेकिन मंगलवार व बुधवार की रात बारिश होने से प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। अगले तीन दिन में इसमें आैर सुधार आएगा।

Home / Meerut / अगले तीन दिन मौसम में आने जा रहा ये बदलाव, जरा रखें अपना ख्याल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो