scriptयोगी सरकार किसानों को देने जा रही बड़ा तोहफा, इस नई घोषणा से खुशी की लहर | Yogi adityanath government big gift to farmers | Patrika News
मेरठ

योगी सरकार किसानों को देने जा रही बड़ा तोहफा, इस नई घोषणा से खुशी की लहर

Highlights
मेरठ के किठौर में स्थापित होगी फल मंडी
फल मंडी से मिलेगा क्षेत्र के लोगों को रोजगार
भाजपा विधायक ने सरकार को भेजा था प्रस्ताव
 

मेरठSep 28, 2019 / 11:26 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ-गढ रोड पर स्थित किठौर और शाहजहांपुर का नाम देश ही नहीं विदेशों में भी विख्यात है। मेरठ के ये दोनों कस्बे फल पट्टी के नाम से जाने जाते है। यहां पर आम, लीची, केला, पपीता, अमरूद, आड़ू के अलावा सब्जियों के बड़े बागान हैं। किठौर और शाहजहांपुर के आम तो देश के कोने-कोने में जाता है। यही नहीं विदेशों तक यह आम जाता है। यहां के लोग बाग मालिकों से आम खरीदकर फड़ लगाकर बेचते हैं। मेरठ की इन मंडियों में सफेदा, चैसा, लंगड़ा, गुलाब जामुन, बंबई और दशहरी आम की वैरायटी का जितना भी आम बिकता है उसमें से 40 प्रतिशत मेरठ के इन्हीं दो कस्बों से जाता है। मेरठ के इन दोनों कस्बों के फल किसान काफी समय से फल मंडी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। जिसके कारण प्रतिवर्ष उनको लाखों का फल रखरखाव के आभाव में खराब हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मेरठ-किठौर विधानसभा से विधायक सतवीर त्यागी ने यहां के किसानों की समस्या सुनीं और मेरठ से लखनऊ तक प्रयास करें। जिसका नतीजा हुआ कि किठौर में फल मंडी का प्रस्ताव सरकार द्वारा पास कर दिया गया।

Home / Meerut / योगी सरकार किसानों को देने जा रही बड़ा तोहफा, इस नई घोषणा से खुशी की लहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो