script#DebateinCollege युवा बोले, चर्चा में बने रहने के लिये बदजुबानी करते हैं नेता, वो हमारे आदर्श नहीं | Debate in College Topic Political Leaders controversial Statemen | Patrika News
मिर्जापुर

#DebateinCollege युवा बोले, चर्चा में बने रहने के लिये बदजुबानी करते हैं नेता, वो हमारे आदर्श नहीं

जीडी बिनानी कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने पत्रिका के मंच पर रखे अपने विचार।

मिर्जापुरAug 29, 2019 / 10:46 am

रफतउद्दीन फरीद

Debate in College

डिबेट इन कॉलेज

सुरेश सिंह

मिर्जापुर. लोकतंत्र के मंदिर में कसम उठाने वाले नेताओं की बदजुबानी से वर्तमान राजनीति इतनी दूषित हो चुकी है कि कब कौन क्या बोल जाए कहा नहीं जा सकता। मर्यादा को लांघते हुए नेता ऐसे शब्दों का प्रयोग सरेआम करने से भी गुरेज नहीं करते जो कई बार दोहराए भी नहीं जा सकते। ऐसे नेता सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों में हैं, जो आए दिन विवादित बयान देते हैं। आजम खान सरीखे नेताओं को तो लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने इसके लिये सजा देते हुए उनके प्रचार करने पर पाबंदी भी लगा दी थी। इन सबके बावजूद ये नेता अपनी बदजुबानी से बाज नहीं आते हैं। ऐसे बदजुबान नेताओं के बारे में युवा क्या सोचते हैं इसके बारे में जब पत्रिका ने मिर्जापुर के जीडी बिनानी कॉलेज के छात्रों से बात की तो उनका कहना था कि नेता केवल चर्चा में बने रहने के लिये बदजुबानी करते हैं, वो हमारे आदर्श कत्तई नहीं हो सकते। क्लिक कर देखें पूरी डिबेट

Home / Mirzapur / #DebateinCollege युवा बोले, चर्चा में बने रहने के लिये बदजुबानी करते हैं नेता, वो हमारे आदर्श नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो