scriptविदेशी सैलानी से मारपीट मामला: जर्मन नागरिक ने लगाई विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज से मदद की गुहार | German Tourist Eric Billy Request Sushma Swaraj for Help after FIR | Patrika News
मिर्जापुर

विदेशी सैलानी से मारपीट मामला: जर्मन नागरिक ने लगाई विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज से मदद की गुहार

विदेशी सैलानी से मारपीट मामले में अब जर्मन नागरिक ने विदेश मंत्री से लगाई मदद की गुहार, सोनभद्र में रेलवे अभियंता से हुई थी मारपीट।

मिर्जापुरNov 05, 2017 / 05:59 pm

रफतउद्दीन फरीद

सुष्मा स्वराज और जर्मन नागरिक एरिक बिली

Sushma Swaraj and German Tourist Eric Billy

मीरजापुर. जर्मन नागरिक एरिक बिली ने रेलवे के सेक्शन इंजीनियर से मारपीट के मामले में जीआरपी द्वारा मुकदमा दर्ज कर पासपोर्ट और वीजा जब्त किये जाने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। बिली ने सुषमा स्वराज से मामले में हस्तक्षेप करने की माँग की है। जर्मन सैलानी ने घटना पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी हुआ, उसके लिये मैं बहुत दु:खी हूँ। किसी ने भी मेरी मदद नहीं की।
इसे भी पढ़ें

बीजेपी ने घोषित किये वाराणसी के 90 प्रत्याशी, जानिये कितने मुसलमानों को दिया टिकट

German Tourist Eric Billy
जर्मन पर्यटक एरिक बिली, जिसकी मारपीट रेलवे इंजीनियर के साथ मारपीट हुइ IMAGE CREDIT:
 
जीआरपी की सीओ भी पहुंचीं
रेलवे के अभियंता एवं सैलानी के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ता देख जीआरपी की सीओ मोनिका चड्ढा भी रविवार की सुबह इलाहाबाद से मीरजापुर पहुँच गईं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए एरिक बिली को हिरासत में रखे जाने की खबर को नकारते हुए कहा कि मामला सोनभद्र का है, इसलिए बिली को सोनभद्र पुलिस को सौंपने के लिये भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिली के खिलाफ सन 2016 में हिमांचल प्रदेश के कुल्लू में भी मारपीट का मुकदमा दर्ज है।
इसे भी पढ़ें

निकाय चुनाव के ठीक पहले, दिग्गज सपा नेता ने समर्थकों संग छोड़ी पार्टी, बसपा में हुए शामिल

सुष्मा स्वराज
जर्मन नागरिक एरिक बिली ने विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज से मदद की गुहार लगायी है। IMAGE CREDIT:

बता दें कि शनिवार को सोनभद्र के राबट्र्सगंज रेलवे स्टेशन पर विदेशी सैलानी और रेलवे के सेक्शन इंजीनियर भिड़ गये थे। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को जीआरपी के चोपन चौकी प्रभारी को सौंप दिया था। मीरजापुर जीआरपी थाने में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसपर जीआरपी ने धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर सैलानी का पासपोर्ट एवं वीजा जब्त कर लिया था। जीआरपी ने बिली को पूरी रात गेस्ट रूम में रखा था।
by SURESH SINGH

इसे भी पढ़ें

अखिलेश यादव को बड़ा झटका, दो दिग्गज सपा नेताओं ने सैकड़ों समर्थकों संग छोड़ी पर्टी, जानिये कहां गए

Robertsganj Railway Station
रॉबर्ट्सगज रेलवे स्टेशन पर ही हुई थी जर्मन पर्यटक एरिक बिली और रेलवे इंजीनियर के बीच मारपीट। IMAGE CREDIT:

Home / Mirzapur / विदेशी सैलानी से मारपीट मामला: जर्मन नागरिक ने लगाई विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज से मदद की गुहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो