मिर्जापुर

अब रोज होंगे मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में दर्शन

वीकेंड लॉकडाउन में मंदिरों को खोलने के आदेश के बाद लागू हुई पुरानी व्यवस्था।

मिर्जापुरJun 27, 2021 / 09:22 pm

रफतउद्दीन फरीद

विंध्य पर्वत पर विराजमान देवी मां अपने भक्तों के कष्ट दूर करती हैं

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मिर्जापुर. विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में भी अब रोजाना दर्शन पूजन किया जा सकेगा। शासन के आदेश के बाद यहां से भी वीकेंड लाॅक डाउन पर शनिवार व रविवार को दर्शन-पूजन पर लगी रोक हटा ली गई है।

इसे भी पढ़ें- दुनिया भर के श्रद्धालु अब कर सकेंगे मां विंध्यवासिनी का ऑनलाइन दर्शन-पूजन

 

अब इन दोनों दिनों में भी विंध्यवासिनी दरबार के साथ ही मां काली और अष्टभुजा मंदिर आम श्रद्घालुओं के लिये खुला रहेगा। शनिवार और रविवार को रोक हटने के बाद विंध्यधाम में श्रद्घालुओं की चहल-पहल और बढ़ने पर फूल-माला और प्रसाद समाग्री बेचने वाले भी काफी खुश दिखे। बताते चलें कि लाॅक डाउन में ढील के बाद मंदिर में दर्शन शुरू हुए थे, लेकिन वीकेंड लाॅक डाउन में मंदिर बंद चल रहे थे।

By Suresh Singh

इसे भी पढ़ें- विंध्य कॉरिडोर: ध्वस्तीकरण का मलबा और धूल बनी लोगों के लिए मुसीबत

Home / Mirzapur / अब रोज होंगे मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.