मिर्जापुर

UP Budget 2021: सांसद अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार के बजट पर दी ये प्रतिक्रिया

अनुप्रिया पटेल ने बजट को युवाओं, किसानों व महिलाओं पर केंद्रित बताया

मिर्जापुरFeb 22, 2021 / 10:31 pm

रफतउद्दीन फरीद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मिर्ज़ापुर. अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उवित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा 2021-22 के लिए प्रस्तुत ‘पेपरलेस’ बजट को ऐतिहासिक बताते हुए किसानों, युवाओं और महिलाओं का बजट बताया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि 2021-22 का बजट प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में निषाद समुदाय के बीच पहुंचीं प्रियंका गांधी, निशाने पर रही योगी सरकार

उन्होंने बजट में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 600 करोड़ रुपये का आवंटन करना सराहनीय कदम बताया। साथ ही कहा कि किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ की घोषणा महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा महिला शक्ति केन्दों की स्थापना के लिए 32 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक तहसील में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की घोषणा से प्रदेश में महिलाओं की समस्याओं के तत्काल निदान में मदद मिलेगी।

By Suresh Singh

Home / Mirzapur / UP Budget 2021: सांसद अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार के बजट पर दी ये प्रतिक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.