scriptनवरात्रि में दस ट्रेनों का विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव, देंखें लिस्ट | ten Express train stoppage on Vindhyachal railway station in Navratri | Patrika News
मिर्जापुर

नवरात्रि में दस ट्रेनों का विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव, देंखें लिस्ट

रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए लिया फैसला

मिर्जापुरSep 19, 2018 / 10:50 pm

Akhilesh Tripathi

Vindhyachal railway station

विंध्याचल रेलवे स्टेशन

मिर्जापुर. विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल में लगने वाले नौ दिन के नवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए रेलवे ने विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर दस ट्रेनों का ठहराव दिया है। पूरे नवरात्रि के दौरान यह ट्रेन विंध्याचल स्टेशन पर रूकेगी, जिससे यात्री नवरात्र मेले के दौरान विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का बिना किसी कठिनाई के दर्शन पूजन कर सकेंगे। इसके अलावा भीड़ को देखते हुए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों को जोड़ा जाएगा।
उत्तर रेलवे की तरफ से जारी सूची के अनुसार नवरात्रि मेला में यात्री सुविधाओं के लिये उत्तर मध्य रेलवे ने दिनांक 10.10.2018 से 22.10.2018 तक चलने वाले नवरात्रि मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। विन्ध्याचल स्टेशन पर नवरात्रि मेला के अवसर पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विन्ध्याचल स्टेशन से होकर जाने वाली कई गाड़ियों का एक मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है।
इन गाड़ियों का होगा ठहराव:

12295/12296 बंगलौर-पटना संघमित्रा एक्सप्रेस

12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

12141/12142 लोकमान्य तिलक -पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस

12307/12308 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

12487/12488 जोगबनी-आनन्द विहार एक्सप्रेस
12335/12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस

15646/15645 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस

15648/15647 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस

14055/14056 डिब्रूगढ़ टाउन-दिल्ली ब्रहमपुत्र मेल

12168/12167 लोकमान्य तिलक-वाराणसी एक्सप्रेस

इसके अतिरिक्‍त कई अन्‍य गाड़ियों में आवश्‍यकतानुसार अतिरिक्‍त डिब्‍बे भी लगाये जायेंगे।
बता दें कि नवरात्र के दौरान देश भर से लाखों यात्री विंध्याचल मेंं मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए आते हैं, जिनमें से अधिकांश यात्री ट्रेन से यहां पहुचते हैं। इन गाड़ियों के रूकने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी।
BY- SURESH SINGH

Home / Mirzapur / नवरात्रि में दस ट्रेनों का विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव, देंखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो