script4.50 लाख रेमेडिसविर इंजेक्शन का होगा आयात | 4.50 lakh Remedisvir injection will be imported | Patrika News

4.50 लाख रेमेडिसविर इंजेक्शन का होगा आयात

locationनई दिल्लीPublished: May 01, 2021 02:00:11 pm

एक-दो दिन में 75 हजार से 1 लाख इंजेक्शन आने की उम्मीद ।

4.50 लाख रेमेडिसविर इंजेक्शन का होगा आयात

4.50 लाख रेमेडिसविर इंजेक्शन का होगा आयात

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बीच रेमेडिसविर की किल्लत बनी हुई है। इसको लेकर देशभर में मारामारी मची हुई है। इस समस्या को दूसर करने के लिए केन्द्रीय रसायन व उर्वरक मंत्रालय दूसरे देशों से करीब 4.50 लाख रेमेडिसविर इंजेक्शन का आयात करेगा।

भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने अमेरिका के मेसर्स गिलियड साइंसेज इंक और मिस्र की फार्मा कंपनी मेसर्स ईवीए फार्मा को रेमेडिसविर इंजेक्शन बनाने का ऑर्डर दिया है। अमेरिका से अगले एक या दो दिनों में 75 हजार से 1 लाख इंजेक्शन भारत पहुंचेंगे। इसके अलावा 15 मई से पहले एक लाख इंजेक्शन की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही ईवीए फार्मा शुरुआत में लगभग 10,000 इंजेक्शन की आपूर्ति करेगी, जिसके बाद हर 15 दिन या जुलाई तक 50 हजार इंजेक्शन मिलेंगे।

देश में बढ़ाई उत्पादन क्षमता-
सरकार ने देश में भी रेमेडिसविर की उत्पादन क्षमता को बढ़ा दिया है। 27 अप्रेल तक लाइसेंस प्राप्त 7 घरेलू निर्माताओं की उत्पादन क्षमता प्रति माह 38 लाख शीशियों से बढ़कर 1.03 करोड़ शीशियों प्रति माह हो गई। 21 से 28 अप्रेल तक दवा कंपनियों ने देश भर में कुल 13.73 लाख शीशियों की आपूर्ति की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो