विविध भारत

मसूरी अकादमी के 57 ट्रेनी आइएएस कोरोना संक्रमित पाए गए

Highlights

अकादमी को 48 घंटे तक के लिए सील कर दिया गया है।
95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए सेंट्रल सर्विस के 428 ट्रेनी ऑफिसर कैंपस में हैं।

नई दिल्लीNov 21, 2020 / 09:30 pm

Mohit Saxena

नई दिल्ली। मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक एकेडमी के 57 ट्रेनी आइएएस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी पुष्टि प्रशासन ने की है। इस सूचना के बाद पूरा प्रशासनिक तंत्र हिल गया है। प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार अकादमी को पांच कंटेनमेंट जोन में बांट दिया गया है। अकादमी को 48 घंटे तक के लिए सील कर दिया गया है।
नगरोटा मुठभेड़ में मारे गए 4 हमलावर जैश प्रमुख के भाई का निर्देश मान रहे थे

https://twitter.com/ANI/status/1330159863582896132?ref_src=twsrc%5Etfw
अधिकारियों को क्वारंटीन कर दिया गया

अधिकारियों के अनुसार शनिवार की शाम एकेडमी के 57 ट्रेनी आइएएस के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई। एकेडमी के अनुसार 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए सेंट्रल सर्विस के 428 ट्रेनी ऑफिसर कैंपस में हैं। कोरोना संक्रमित मिले ट्रेनी अधिकारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। अभी तक 150 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। इस दौरान दूसरे ट्रेनी अधिकारियों की भी कोरोना संक्रमण की जांच कराए जाने सूचना सामने आई है।

Home / Miscellenous India / मसूरी अकादमी के 57 ट्रेनी आइएएस कोरोना संक्रमित पाए गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.