scriptदेश के 8 राज्यों में कोरोना से 71 फीसदी मौतें, दिल्ली में संक्रमण दर 7.24% | 71 percent deaths from corona in 8 states of the country, infection rate in Delhi 7.24% | Patrika News
विविध भारत

देश के 8 राज्यों में कोरोना से 71 फीसदी मौतें, दिल्ली में संक्रमण दर 7.24%

कोरोना के नए केस भी सबसे ज्यादा इन्हीं राज्यों से।
24 घंटे में कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए।

नई दिल्लीNov 29, 2020 / 02:17 pm

Dhirendra

corona

कोरोना के नए केस भी सबसे ज्यादा इन्हीं राज्यों से।

नई दिल्ली। ठंड के साथ देशभर में कोरोना का कहर भी जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 496 लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से करीब 71 फीसदी मौंते देश के आठ राज्यों सें हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान का नाम शामिल है। इन्हीं राज्यों से कोरोना के नए केस भी सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1332958637963182080?ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली में कोरोना के 4,998 नए केस

बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 93,92,920 हो गई है। रविवार को यह संख्या 94 लाख से ज्यादा हो गई है। देशभर में कोरोना के 4,53,956 एक्टिव केस हैं। आईसीएमआर से मिली जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12,83,449 सैंपल टेस्ट हुए। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आए। जबकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 7.24 प्रतिशत हो गई है।

Home / Miscellenous India / देश के 8 राज्यों में कोरोना से 71 फीसदी मौतें, दिल्ली में संक्रमण दर 7.24%

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो