scriptAIIMS में पहला टीका लगवाने वाले मनीष कुमार की सलाह, न भ्रम में आएं, न घबराने की जरूरत | Advice of Manish Kumar, who got first vaccine in AIIMS, neither get confused, don't need to panic | Patrika News
विविध भारत

AIIMS में पहला टीका लगवाने वाले मनीष कुमार की सलाह, न भ्रम में आएं, न घबराने की जरूरत

मन में जो डर था वो दूर हो गया।
सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न दें।

नई दिल्लीJan 16, 2021 / 01:13 pm

Dhirendra

manish kumar tika

मैं पहले से ज्यादा बेहतर फील कर रहा हूं।

नई दिल्ली। देश में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण का अभियान आज से शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सबसे पहला टीका लगवाने वाले सफाईकर्मी मनीष कुमार ने सभी को बड़ी सलाह दी है। मनीष कुमार ने कहा है कि कोरोना के स्वदेशी वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। लोग क्या कहते हैं, इस पर ध्यान न दें।
टीका लगवाने के बाद मेरे मन जो डर था वो भी दूर हो गया। ऐसा इसलिए कि पहले मैं घबरा रहा था, लेकिन टीका लगवाने के बाद मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1350337631146573824?ref_src=twsrc%5Etfw
मैं पूरी तरह से फिट महसूस कर रहा हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सफाईकर्मी मनीष कुमार को पहला टीका लगाया था। टीका लगाने के करीब डेढ़ घंटे बाद वो पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान देशभर में 3006 केंद्रों पर शुरू किया गया है।

Home / Miscellenous India / AIIMS में पहला टीका लगवाने वाले मनीष कुमार की सलाह, न भ्रम में आएं, न घबराने की जरूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो