scriptअगस्ता वेस्टलैंड मामला: क्रिश्चियन मिशेल ने दाखिल की जमानत अर्जी, CBI और ED से कोर्ट ने मांगा जवाब | Agusta Westland case: Christian Mitchell filed bail application,court asked to CBI and ED | Patrika News
विविध भारत

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: क्रिश्चियन मिशेल ने दाखिल की जमानत अर्जी, CBI और ED से कोर्ट ने मांगा जवाब

क्रिश्चियन मिशेल ने शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का रूख किया और अपनी जमानत की याचिका दायर की।

Feb 08, 2019 / 04:08 pm

Anil Kumar

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: क्रिश्चियन मिशेल ने दाखिल की जमानत अर्जी, CBI और ED से कोर्ट ने मांगा जवाब

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: क्रिश्चियन मिशेल ने दाखिल की जमानत अर्जी, CBI और ED कोर्ट ने मांगा जवाब

नई दिल्ली। देश के चर्चित वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा यानी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत याचिका दाखिल की है। मिशेल ने शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का रूख किया और अपनी जमानत की याचिका दायर की। इस संबंध में कोर्ट ने जांच एजेंसी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से 12 फरवरी तक जवाब मांगा है। बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड में घोटाले को लेकर क्रिश्चियन मिशेल पर आरोप है। इस बाबत उन्हें दुबई से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। अब इनसे जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1093783678034022400?ref_src=twsrc%5Etfw

 

क्या है अगस्ता वेस्टलैंड मामला?

आपको बता दें कि तत्कालीन भारत सरकार (कांग्रेस सरकार) की ओर से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने के संबंध में क्रिश्चियन मिशेल ने कई दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। बताया जाता है कि इस सौदे को मंजूरी दिलाने के लिए साजिश रची गई। यह खुलासा हुआ है कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की उड़ान सीमा को 6,000 मीटर से घटाकर 4,500 मीटर कर दिया गया। इस साजिश में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके परिवार के सदस्य और कई दूसरे नौकरशाह शामिल थे। जब इस हेलीकॉप्टर की उडान सीमा घट गई तो अगस्ता वेस्टलैंड कम्पनी हेलीकॉप्टर का अनुबंध पाने की दौड़ में आगे आ गई। इसके बाद12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद का सौदा किया गया। इसकी कुल कीमत 3600 करोड़ रुपए हुई। हालांकि बाद में अनुबंध शर्तो के उल्लंघन और कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए रिश्वत बांटने की बात सामने आई तो भारत सरकार ने 2014 में यह सौदा रद्द कर दिया। इस पूरे मामले की जांच ईडी ने की और बताया कि इस सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले मिशेल को 12 हेलिकॉप्टर के समझौते को अपने पक्ष में कराने के लिए 225 करोड़ रुपए दिए गए थे।

 

 

Read the Latest Crime news in hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Crime samachar पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / Miscellenous India / अगस्ता वेस्टलैंड मामला: क्रिश्चियन मिशेल ने दाखिल की जमानत अर्जी, CBI और ED से कोर्ट ने मांगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो