विविध भारत

NSA अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, 5 साल बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक डोभाल की निगरानी में हुई थी
देश की रक्षा के लिए सात साल पाकिस्तान में मुसलमान बन कर रहे थे डोभाल
कीर्ति चक्र से सम्मानित हैं NSA अजीत डोभाल

Jun 03, 2019 / 06:27 pm

Kaushlendra Pathak

NSA अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, 5 साल बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

नई दिल्ली। मोदी सरकार पार्ट-2 का आगाज होते ही देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( National Security Advisor ) अजीत डोभाल का प्रमोशन किया गया है। मोदी सरकार ने सोमवार को अहम फैसला लेते हुए आजित डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। इसके साथ ही अजित डोभाल अगले पांच सालों तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी बने रहेंगे।
पढ़ें- सियाचिन पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीमा पर तैयारियों का लेंगे जायजा

एयर और सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर चर्चा में रहे थे डोभाल

जानकारी के मुताबिक, अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्र में उनके अच्छे काम के लिए मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। उनकी नियुक्ति अगले पांच साल के लिए हुई है। गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक अजीत डोभाल की निगरानी में ही हुई थी। उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दी थी। डोभाल पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भी सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे।
पढ़ें- एक्शन में अमित शाह, आंतरिक सुरक्षा को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक

 

https://twitter.com/ANI/status/1135457262036611072?ref_src=twsrc%5Etfw
सबसे ताकतवार नौकरशाहों में डोभाल की गिनती

NSA अजीत डोभाल की गिनती देश के सबसे ताकतवार नौकरशाहों में होती है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें NSA के अलावा रणनीतिक नीति समूह ( SPG ) का सचिव भी बना दिया गया था। सितंबर, 2016 में पाक अधिकृत कश्मीर ( पीओके ) में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में भी अजीत डोभाल की काफी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने इस मिशन से पहले सेना के तीनों चीफ और खुफिया एजेंसियों के हेड के साथ आखिरी मीटिंग ली थी। मीटिंग में तय हुआ था कि मिशन के तहत LoC के उस पार आठ आतंकी कैंपों पर हमला किया जाएगा।
पढ़ें- संसद नहीं तो विधानसभा के लिए केजरीवाल का मुफ्त मेट्रो-बस प्लान

 

सात साल पाकिस्तान में रहे थे डोभाल

अजीत डोभाल की देश की रक्षा के लिए सात सालों तक मुसलमान बनकर पाकिस्तान में रहे थे। इसके लिए उन्हें सैन्य सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वाले डोभाल देश के पहले अफसर थे। इसके अलावा साल 1989 में अजीत डोभाल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से चरमपंथियों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन ब्लैक थंडर’ का नेतृत्व किया था।
पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम केस: SC का आदेश, 3 महीने में जांच पूरी करे CBI

 

ajit doval
1968 बैच के IPS ऑफिसर हैं डोभाल

गौरतलब है कि अजीत डोभाल 1968 केरल बैच के IPS ऑफिसर हैं। करीब चार साल बाल उनकी नियुक्त आईबी में हुई थी। जानकारी के मुताबिक, डोभाल ने अपने करियर में ज्यादातर समय खुफिया विभाग में ही काम किया है। इतना ही नहीं डोभाल की गिनती पीएम मोदी के करीबियों में होती है।

Home / Miscellenous India / NSA अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, 5 साल बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.