scriptPatrikaNews@3PM: अखिलेश का प्रधानमंत्री मोदी पर वार, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Akhilesh maya on pm,priyanka joins shivsena,cm yogi,hardik patel | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@3PM: अखिलेश का प्रधानमंत्री मोदी पर वार, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी को फर्जी पिछड़ा बताया
2- कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी
3- चुनावी सभा से योगी आदित्यनाथ का गठबंधन पर निशाना
4- हार्दिक पटेल को चुनावी सभा में थप्पड़ मारा
5- हेमंत करकरे की शहादत पर प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान
 
 

नई दिल्लीApr 19, 2019 / 02:54 pm

mangal yadav

news hour 3 pm

PatrikaNews@3PM: अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी को फर्जी पिछड़ा बताया, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को फर्जी पिछड़ा बताया

मोदी कागज में पिछड़े हैं, हम जन्म से पिछड़े है- अखिलेश

‘हमें नया प्रधानमंत्री बनाना है, हमें प्रधानमंत्री की चौकी छीननी है’

‘मायावती जी का एहसान हम कभी नहीं भूलेंगे, देश के किसान दुखी, लोगों से धोखा हुआ’
‘मैनपुरी में रिकॉर्ड मतों से जीत होगी, एसपी-बीएसपी ने दिल्ली को करीब ला दिया’

मायावती के आने से खुशी हुई- मुलायम सिंह यादव

‘देशहित में कभी कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं, इस बार बीजेपी बाहर चली जाएगी’
‘मुलायम को रिकॉर्ड वोटों से जिताएं, मुलायम ने सभी को साथ जोड़ा है’

2- कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी

‘महाराष्ट्र मेरी कर्मभूमि रही है, मुंबई के लिए काम करना चाहती हूं’
‘मेरी जिम्मेदारी मुद्दों के प्रति है, कांग्रेस से टिकट की उम्मीद तो थी’

‘जानती हूं मुझसे कई सवाल पूछे जाएंगे, कांग्रेस ने मेरा सम्मान नहीं किया’

‘सोच-समझकर शिवसेना से जुड़ रही हूं, मुझे मन बदलने की जरुरत नहीं पड़ी’
‘10 साल कांग्रेस में बिना स्वार्थ के सेवा की, मैंने मथुरा से टिकट नहीं मांगा’

मातोश्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन की

मथुरा में खुद से छेड़छाड़ के आरोपियों की पार्टी में बहाली से थीं नाराज
3- चुनावी सभा से योगी आदित्यनाथ का गठबंधन पर निशाना

अभी तक का स्कोर सपा-बसपा और कांग्रेस 0 है- सीएम योगी

सभी 16 सीटें भाजपा जीत रही है- सीएम योगी

‘तीसरे चरण में कोई चूक नहीं होनी चाहिए, भगवा झंडा झुकना नहीं चाहिए’
भारत की सरकार ने मोदी जी की अगुवाई में एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की है

हमारी सरकार में पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का खात्मा किया गया- सीएम योगी

पिछली सरकारें कब्रिस्तान के लिए पैसा देती थीं, श्मशान के लिए नहीं– सीएम योगी
खुद को बाबर की औलाद कहने वाला व्यक्ति आज गठबंधन का प्रत्याशी बनकर आपके सामने हैं

4- हार्दिक पटेल को चुनावी सभा में थप्पड़ मारा

पटेल के समर्थकों ने आरोपी को जमकर पीटा
पुलिस ने बीच-बचाव करके आरोपी को भीड़ से बचाया

सुरेंद्रनगर में एक सभा के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मारा

हार्दिक पटेल से नाराज था थप्पड़ मारने वाला शख्स

इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं हार्दिक पटेल
मेहसाणा के विसनगर में दंगा भड़काने के एक मामले में दोषी हैं हार्दिक

गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक की सजा पर रोक लगाने से किया इनकार

5- हेमंत करकरे की शहादत पर प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से फंसाया

‘मैंने उन्हें बताया था कि तुम्हारा पूरा वंश खत्म हो जाएगा’

हेमंत करकरे अपने कर्मों की वजह से मरे हैं- प्रज्ञा ठाकुर
हेमंत करकरे ने मेरे साथ काफी गलत तरीके से व्यवहार किया था

सुरक्षा आयोग के सदस्य ने हेमंत को कहा कि साध्वी को छोड़ दो

हेमंत ने कहा कि मैं कुछ भी करूंगा लेकिन सबूत लाउंगा और साध्वी को नहीं छोड़ूंगा.’’
साध्वी ने कहा कि ये उसकी कुटिलता थी ये देशद्रोह था धर्मविरुद्ध था

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@3PM: अखिलेश का प्रधानमंत्री मोदी पर वार, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो