scriptअमरनाथ यात्रा: आतंकी हमले के बावजूद रवाना हुआ 3000 श्रद्धालुओं का जत्था | Amarnath Yatra: Despite the terrorist attack, about 3000 pilgrims leave | Patrika News
विविध भारत

अमरनाथ यात्रा: आतंकी हमले के बावजूद रवाना हुआ 3000 श्रद्धालुओं का जत्था

आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। मंगलवार को 3000 श्रद्धालुओं का एक ओर जत्थ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो गया है। 

Jul 11, 2017 / 09:10 am

Iftekhar

amarnath yatra

amarnath yatra

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में अभी तक 7 लोगों के मारे जाने और 19 लोगों के घायल होने की सूचना आई है। मृतकों में 5 महिला तीर्थयात्री में शामिल हैं। वहीं आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। मंगलवार को 3000 श्रद्धालुओं का एक ओर जत्थ बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना होने जा रहा है। 

रवाना होगा 3000 श्रद्धालुओं का जत्था
मंगलवार को जम्मू बेस कैंप से सुबह करीब 3.15 बजे पहलगाम के रुट से रवाना हो गए हैं। इस जत्थे में 2389 श्रद्धालु जाएंगे, जिसमें 1529 पुरुष और 537 महिलाएं हैं। वहीं जत्थे में 250 साधु भी हैं। वहीं बलताल से रुट से 973 यात्री जिसमं 754 पुरुष और 219 महिलाएं श्रद्धालु निकलेंगे। मंगलवार को कुल 3289 यात्री पवित्र गुफा के दर्शन के लिए निकले. इस दौरान कुल 105 छोटे-बड़े वाहन इन्हें ले जाएंगे।


ड्राइवर ने तेज कर ली थी बस
अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के दौरान मौजूद के यात्रियों ने घटना के समय का वाकिया बयां किया है। एक तीर्थयात्री ने बताया कि दाहिने ओर से हमला किया गया और उस तरफ काफी अंधेरा था। प्रजापित ने बताया कि जैसे ही हमला हुआ ड्राइवर ने बस वहां से तेज कर ली और काफी आगे जाकर एक चौक पर बस रोकी।

.

Home / Miscellenous India / अमरनाथ यात्रा: आतंकी हमले के बावजूद रवाना हुआ 3000 श्रद्धालुओं का जत्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो