scriptArmy conducts successful trials on dedicated freight corridor | डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर दौड़ी मिलिट्री हथियारों से लदी ट्रेन, सेना का ट्रायल सफल | Patrika News

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर दौड़ी मिलिट्री हथियारों से लदी ट्रेन, सेना का ट्रायल सफल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 15, 2021 05:24:16 pm

Submitted by:

Anil Kumar

भारतीय सेना ने रेलवे द्वारा विकसित डेडिकेटेड फ्राइट कॉरिडोर पर मंगलवार को सफल ट्रायल किया है। ट्रायल के लिए सेना ने सैन्य वाहनों और उपकरणों से भरी मिलिट्री ट्रेन को हरियाणा के न्यू रेवाड़ी से राजस्थान के न्यू फुलेरा तक सफलतापूर्वक चलाया।

army.png
Army conducts successful trials on dedicated freight corridor

नई दिल्ली। भारतीय सेना के आधुनिकरण को लेकर सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है और नए-नए अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हथियार मुहैया करा रही है। दूसरी तरफ दुर्गम इलाकों में तैनात सेना तक हथियारों व सैन्य उपकरणों को पहुंचाने के लिए नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। वहीं सड़कें व अन्य परिवहन मार्गों का जाल बिछाया जा रहा है। अब इसी कड़ी में सेना को अब एक बड़ी सफलता मिली है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.