नई दिल्लीPublished: Jun 15, 2021 05:24:16 pm
Anil Kumar
भारतीय सेना ने रेलवे द्वारा विकसित डेडिकेटेड फ्राइट कॉरिडोर पर मंगलवार को सफल ट्रायल किया है। ट्रायल के लिए सेना ने सैन्य वाहनों और उपकरणों से भरी मिलिट्री ट्रेन को हरियाणा के न्यू रेवाड़ी से राजस्थान के न्यू फुलेरा तक सफलतापूर्वक चलाया।
नई दिल्ली। भारतीय सेना के आधुनिकरण को लेकर सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है और नए-नए अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हथियार मुहैया करा रही है। दूसरी तरफ दुर्गम इलाकों में तैनात सेना तक हथियारों व सैन्य उपकरणों को पहुंचाने के लिए नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। वहीं सड़कें व अन्य परिवहन मार्गों का जाल बिछाया जा रहा है। अब इसी कड़ी में सेना को अब एक बड़ी सफलता मिली है।