गलवान हिंसा का एक साल, सीमा पर भारत ने ऐसे बढ़ाई अपनी ताकत
Published: Jun 15, 2021 10:25:32 am
Galwan Valley Clash को साल पूरा, चीन की हिमाकत का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 12 महीनों में सीमा पर ऐसे मजबूत हुआ भारत


Galwan Valley Clash one year complete how India became more stronger then china at LAC
नई दिल्ली। गलवान घाटी की हिंसक घटना ( Galwan Valley Clash ) को आज एक साल पूरा हो गया। 15 जून 2020 को भारत-चीन ( India China Standoff ) के सैनिकों के बीच हुई इस हिंसक घटना ने दोनों देशों को युद्ध के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया था। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए थे कि छोटी सी उकसावे की कार्रवाई एलएसी पर बड़े टकराव या युद्ध की शुरुआत कर सकती थी।