scriptVIDEO: असम में दर्दनाक हादसा, बिजली की हाईवॉल्टेज तारों की चपेट में आए हाथी की मौत | assam elephant was electrocuted to death in Bokajan | Patrika News

VIDEO: असम में दर्दनाक हादसा, बिजली की हाईवॉल्टेज तारों की चपेट में आए हाथी की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2018 02:14:23 pm

VIDEO: अमस में दर्दनाक हादसा, बिजली की हाईवॉल्टेज तारों की चपेट में आए हाथी की मौत

elephant
नई दिल्ली। प्रशासन की लापरवाही के चलते असम में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां के बोकाजन इलाके में एक हाथी हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। इससे हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल ये पहली घटना नहीं है। देशभर में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल में ओडिशा में भी एक हाथी की ऐसे ही लापरवाही के चलते हाईटेंशन तार से संपर्क में आने के कारण मौत हो गई थी।
देशभर में बढ़ रहे हादसे, अकेले छत्तीसगढ़ में अब तक 34 मौत
उधर अकेले छत्तीसगढ़ में बिजली के तारों के काफी नीचे होने की वजह से 34 हाथियों की करंट लगने की वजह से मौत हो गई है। इसे लेकर प्रस्तुत जनहित याचिका में याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया कि कोरबा में वन विभाग ने बाकायदा अक्षांश और देशांश की जानकारी के साथ बिजली विभाग को पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो