scriptअसम: पनबिजली प्लांट का पाइप फटा, ३ लोगों के फंसे होने की आशंका | Assam Pipe break in electricity plant 3 people stuck | Patrika News
विविध भारत

असम: पनबिजली प्लांट का पाइप फटा, ३ लोगों के फंसे होने की आशंका

देश के पूर्वोत्तर इलाके में बड़ा हादसा
असम में पन बिजली प्लांट में फटा पाइप
तीन लोगों के फंसे होने की आशंका

नई दिल्लीOct 08, 2019 / 02:16 pm

धीरज शर्मा

77c1e5adc22effa5d7bd5f9e2737e7f7.jpg
नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। असम के दीमा हसाओ जिले में एक पनबिजली संयंत्र के पंप के फट जाने पर कम से कम तीन लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका है।
मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन के कोपिली पनबिजली संयंत्र के एक बड़े हिस्से में पानी भर गया क्योंकि यहां एक पाइपलाइन में क्षति पहुंची है। इस पाइपलाइन से हर सेकेंड 12,000 लीटर पानी गुजरता है।
बदल रही है मौसम की चाल, देश के इन राज्यों में मंडरा रहा है खतरा

घटना सोमवार तड़के हुई और कम से तीन लोग इस पंपहाउस में घटना के समय मौजूद थे और उनके यहां फंस जाने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि परियोजना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर और भी कई लोग फंसे हुए थे जिन्हें बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Home / Miscellenous India / असम: पनबिजली प्लांट का पाइप फटा, ३ लोगों के फंसे होने की आशंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो