scriptPatrikaNews@11AM: तीन महीने के लिए अयोध्या विवाद पर टली सुनवाई, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | Ayodhya dispute got over for three months,PM Modi on cover page of tim | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@11AM: तीन महीने के लिए अयोध्या विवाद पर टली सुनवाई, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- लोकसभा चुनाव के बीच TIME के कवर पेज पर पीएम मोदी
2- मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा
3- सिख दंगे पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की सफाई
4- तीन महीने के लिए अयोध्या विवाद पर टली सुनवाई
5- भारत-फ्रांस नेवी के युद्धाभ्यास का तीसरा दिन’
6- मुंबई के ठाणे में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में फंसने से तीन लोगों की मौत
7- जम्मू और कश्मीर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
8- पश्चिम बंगाल के 24 परगना में दो फैक्टियों में लगी भीषण आग
9- जापान के दक्षिणी समुद्री तट पर भूकंप के दोहरे झटके
10- चेन्नई बनाम दिल्ली के बीच आईपीएल क्वालिफायर-2 मैच
 

नई दिल्लीMay 10, 2019 / 11:01 am

mangal yadav

news of the Hour

PatrikaNews@11AM: तीन महीने के लिए अयोध्या विवाद पर टली सुनवाई, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- लोकसभा चुनाव के बीच TIME के कवर पेज पर पीएम मोदी

टाइम मैग्जीन ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘डिवाइडर इन चीफ’ बताया

इस लेख में 1984 के सिख दंगों और 2002 के गुजरात दंगों का भी जिक्र
2002 के दंगों के दौरान अपनी चुप्पी से ‘दंगाइयों के लिए दोस्त’ साबित हुए


2- मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

‘बीजेपी दोबारा सत्ता में नहीं आएगी, नरेंद्र मोदी की हार तय’
गठबंधन पर जातिवाद का आरोप गलत- मायावती

गठबंधन को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है- मायावती


3- सिख दंगे पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की सफाई

सिख दंगे पर बीजेपी ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया
अपनी असफलता छिपाने के लिए मेरे इंटरव्यू को गलत तरीके से पेश किया

बीजेपी ने राजीव गांधी द्वारा लोगों को मारने का आदेश देने की कही थी बात


4- तीन महीने के लिए अयोध्या विवाद पर टली सुनवाई
मध्यस्थता कमेटी को 15 अगस्त तक का समय

मध्यस्थता कमेटी ने कोर्ट से मांगी थी मोहलत

मध्यस्थता कमेटी ने सीलबंद रिपोर्ट कमेटी को सौंपी

5- भारत-फ्रांस नेवी के युद्धाभ्यास का तीसरा दिन
‘वरुण’ में क्रॉस डेक लैंडिंग के साथ मल्टी-हेलीकाप्टर ऑप्स देखे गए

फ्रेंच और भारतीय जहाजों की सतह से जवानों ने रस्साकशी अभ्यास किया

विमान वाहक पोत से जवानों ने गोवा के पिजन द्वीप पर गोलीबारी सहित उच्च तीव्रता वाला युद्ध अभ्यास किया

6- मुंबई के ठाणे में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में फंसने से तीन लोगों की मौत

ढोकली में प्राइड प्रेसीडेंसी लक्सुरिया में आज सुबह करीब 12:25 बजे हुआ हादसा

130 क्यूबिक मीटर गहरे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में फंस गए थे 8 लोग
पांच मजदूरों बचा लिया गया, मजदूरों के शवों को पुलिस को सौंपा गया


7- जम्मू और कश्मीर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
ISJK के कमांडर इशफाक सोफी को किया ढेर

आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद


8- पश्चिम बंगाल के 24 परगना में दो फैक्टियों में लगी भीषण आग

बैरकपुर की बिलकंडा ग्राम पंचायत में एक फैक्ट्री में लगी आग फैली
20 फायर टेंडर मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग अभियान चल रहा है

हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं


9- जापान के दक्षिणी समुद्री तट पर भूकंप के दोहरे झटके
रिक्टर स्केल पर 5.6 और 6.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए

अमेरिकी ज्योलॉजिकल सर्वे ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की

जमीन से 35 किलोमीटर नीचे थे भूकंप का केंद्र -अमेरिकी ज्योलॉजिकल सर्वे
10. चेन्नई बनाम दिल्ली के बीच आईपीएल क्वालिफायर-2 मैच

वाएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा क्वालिफायर मुकाबला

7.30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा मैच
फाइनल में पहुचेगी जीतने वाली टीम, युवा जोश और अनुभव के बीच होगी टक्कर

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@11AM: तीन महीने के लिए अयोध्या विवाद पर टली सुनवाई, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो