scriptबेंगलूरु: नववर्ष की तैयारी शुरू, सात हजार सुरक्षाकर्मियों को किया गया तैनात | Bengaluru: Seven Thousand Police Officer deployed on New Year | Patrika News
विविध भारत

बेंगलूरु: नववर्ष की तैयारी शुरू, सात हजार सुरक्षाकर्मियों को किया गया तैनात

नये साल ( New Year ) की तैयारी शुरू
बेंगलूरु ( Bengaluru ) में सात हजार पुलिसकर्मी ( Police ) तैनात किए गए

नई दिल्लीDec 30, 2019 / 02:03 pm

Kaushlendra Pathak

karnataka Police

बेंगलूरु में नये साल के पूर्व संध्या पर सात हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

नई दिल्ली। देश में जारी शीतलहर ( cold ) के बीच नववर्ष ( New Year ) की तैयारी शुरू हो गई है। कर्नाटक ( Karnataka ) की राजधानी बेंगलूरु ( bengaluru ) में नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात सुरक्षा बंदोबस्त संभालने के लिए सात हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रौद्योगिकी के प्रमुख केंद्र, इस शहर की सड़कों पर आम जनता की सुरक्षा के लिए सभी अतरिक्त सुरक्षाकर्मी खड़े नजर आएंगे।
बेंगलूरु के पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने सोमवार को एक बयान में कहा कि नागरिक शांतिपूर्ण ढंग से नववर्ष की पूर्व संध्या पर उत्सव मना सकें, इसलिए मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक नववर्ष की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 7,000 पुलिस कर्मी शहर भर में तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारी पुलिस बल की तैनाती के अलावा, सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से शहरभर की निगरानी की जाएगी। खास तौर से एम.जी. रोड और ब्रिगेड रोड पर नजर रखी जाएगी, ताकि लोग नववर्ष की पूर्व संध्या पर शांतिपूर्ण ढंग से उत्सव मनाने के साथ ही नए साल का जश्न मना सकें।
पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा कि जाम से बचने और वाहनों की बेहतर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। 31 दिसंबर रात आठ बजे से पहली जनवरी सुबह छह बजे तक शहर के मध्य की मुख्य सड़कों पर दोपहिया सहित सभी वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। शराब का सेवन कर वाहन चलाने, खतरनाक ड्राइविंग से बचने और दुर्घटना को रोकने के मद्देनजर मंगलवार रात नौ बजे से बुधवार सुबह छह बजे तक वाहन शहरभर के फ्लाईओवर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
शहर भर के रेस्तरां, भोजनालयों, पब और बार को मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात दो बजे तक अतिरिक्त घंटे के लिए खुला रहने दिया जाएगा। इसबीच, बेंगलूरु महानगर सड़क परिवहन निगम और बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने निर्णय लिया है कि वे भी मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात दो बजे तक अपनी सेवाएं देंगे।

Home / Miscellenous India / बेंगलूरु: नववर्ष की तैयारी शुरू, सात हजार सुरक्षाकर्मियों को किया गया तैनात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो