scriptबिहारी युवक कश्मीरी आतंकियों को पहुंचा रहा था हथियार, जानिए क्या है नाम और कैसे हुआ गिरफ्तार | Bihari youth was delivering weapons to Kashmiri terrorists, know what | Patrika News
विविध भारत

बिहारी युवक कश्मीरी आतंकियों को पहुंचा रहा था हथियार, जानिए क्या है नाम और कैसे हुआ गिरफ्तार

Highlights. – बिहार एटीएस की मदद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक युवक को छपरा से गिरफ्तार किया है- युवक का नाम जावेद आलम अंसारी है और वह लश्कर-ए-मुस्तफा के कमांडर को हथियार पहुंचा रहा था – जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा जिले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मददगार दो और लोगों को गिरफ्तार किया है
 

Feb 21, 2021 / 08:52 am

Ashutosh Pathak

lem.jpg
नई दिल्ली।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बिहार एटीएस की मदद से एक युवक को छपरा से गिरफ्तार किया है। जावेद आलम अंसारी नाम का यह युवक कुख्यात लश्कर-ए-मुस्तफा के कमांडर को हथियार पहुंचा रहा था। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा जिले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मददगार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो ग्रेनेड और कुछ भडक़ाऊ सामग्री भी जब्त की है।
जम्मू-कश्मीर के आईजी पुलिस मुकेश कुमार के अनुसार, लश्कर-ए-मुस्तफा के कमांडर हिदायतुल्ला मलिक को हथियार पहुंचाने के मामले में शमिल एक युवक को बिहार के छपरा से गिरफ्तार किया गया है। जावेद आलम अंसारी नाम के इस युवक की गिरफ्तारी पटना एटीएस की मदद से हुई है।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पापाचन-बांदीपोरा ब्रिज के पास एक जांच चौकी बनाई थी और शुक्रवार को एलईटी आतंकियों के मददगार दो लोगों को पकड़ा गया। उन्होंने दोनों की पहचान उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा के आबिद वजा और बशीर अहमद गोजेर के तौर पर की। अधिकारियों के अनुसार, पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ये दोनों युवक आतंकियों को पनाह देने, इलाके में आतंकी गतिविधियों में मदद मुहैया कराने में शामिल थे। इन युवकों को क्षेत्र में दहशत फैलाने और सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला करने का काम सौंपा गया था।
वहीं, जावेद आलम अंसारी जिस कुख्यात हिदायतुल्ला मलिक को हथियार दे रहा था, वह बेहद शातिर आतंकी है। पुलवामा कार बम मामलेे में उसकी तलाश काफी पहले से की जा रही थी। इसके अलावा हिदायतुल्ला ने काफी कम समय में कश्मीर में लश्कर-ए-मुस्तफा को चर्चित कर लिया था। बता दें कि लश्कर-ए-मुस्तफा नामक आतंकी संगठन को जैश-ए-मुहम्मद से मदद मिलती है।

Home / Miscellenous India / बिहारी युवक कश्मीरी आतंकियों को पहुंचा रहा था हथियार, जानिए क्या है नाम और कैसे हुआ गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो