विविध भारत

PM Modi के नाम से गलत वीडियो शेयर कर बैठे BJP नेता, किसी और का निकला दुर्लभ Video

BJP नेता ने ट्विटर पर शेयर किया Video
बताया पीएम मोदी का योगी रूप वाला दुर्लभ वीडियो
फैक्ट चेक में सामने आई हकीकत, किसी ओर का निकला ये वीडियो

Nov 26, 2020 / 01:32 pm

धीरज शर्मा

बीकेएस अयंगर के इस वीडियो को बीजेपी नेता ने बताया पीएम मोदी की दुर्लभ वीडियो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के योग प्रेम से तो हर कोई वाकिफ है। स्वच्छा और सेहत के समर्थक रहे पीएम मोदी हमेशा लोगों को योग के लिए प्रेरित भी करते हैं। एक बार फिर पीएम मोदी योग को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। दरअसल बीजेपी नेता ने पीएम मोदी का योग करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।
खास बात यह है कि यह वीडियो पीएम मोदी का नहीं है बल्कि किसी और का है। बीजेपी नेता के अलावा अन्य लोगों ने भी इस वीडियो को पीएम मोदी का योगी रूप बताया। फैक्ट चैक में ये वीडियो किसी अन्य का निकला है। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
चक्रवाती तूफान निवार बदला अपना रुख, आईएमडी ने जारी की चेतावनी इन इलाकों में बढ़ सकती है मुश्किल

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम मोदी के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम योग (Yoga) कर रहे हैं। यह वीडियो बीजेपी नेता मनोज गोयल ने शेयर किया है, हालांकि जब बाद में इस वीडियो की जांच की गई, तो दावा गलत निकला।
दरअसल, बीजेपी नेता की तरफ से एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो शेयर किया गया था। मनोज गोयल ने अपने साझा वीडियो में लिखा- ‘योग करते हुए पीएम मोदी का दुर्लभ वीडियो।’

हालांकि बाद में जब इस वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो पता चला कि वीडियो में नजर आ रहे योगी पीएम मोदी नहीं, बल्कि बीकेएस अयंगर (BKS Iyengar) हैं।
https://youtu.be/lmOUZQi_6Tw
1938 में शूट हुआ वीडियो
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो को शेयर किया जा रहा है वह 1938 में शूट किया गया था। इसे यूट्यूब पर 2006 में अपलोड किया गया।

यूट्यूब पर इस मिले इस वीडियो कैप्शन के मुताबिक, यह फिल्म मैकपैट्रक ने 1938 में बनाई थी। इस वीडियो में अयंगर योग करते हुए नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/Gajjusay/status/1331175188998754305?ref_src=twsrc%5Etfw
इन लोगों ने शेयर किए वीडियो
मनोज गोयल के अलावा कुछ और लोगों ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के नाम से ये गलत वीडियो साझा की है। जानेमाने अभनेता और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के पूर्व चेयरमैन गजेन्द्र चौहान ने ये वीडियो ट्वीट किया और लिखा- मोदी जी का यह योगी रूप आपने कभी नही देखा होगा।
तस्वीरों में देखें मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले के दौरान दहशत और शहादत का मंजर

इसके अलावा अकसर गलत जानकारी फैलाने वाले आकाश RSS ने भी ये वीडियो शेयर किया है और इसे पीएम मोदी का बताया है।

Home / Miscellenous India / PM Modi के नाम से गलत वीडियो शेयर कर बैठे BJP नेता, किसी और का निकला दुर्लभ Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.