तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के समुद्री तटों से टकराने के बाद इस दिशा में बढ़ा Cyclone Nivar, 13 जिलों में आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश
- Cyclone Nivar ने दक्षिण के कई राज्यों में बरपाया कहर
- तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के समुद्री तटों से टकराने के बाद भी कई इलाकों में जारी बारिश का दौर
- अब उत्तर पश्चिम इलाकों की निवार ने किया रुख

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) ने अपने तेज गति के साथ आधी रात को तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के समुद्री तटों पर जोरदार दस्तक दी। तूफान की दस्तक के साथ ही इन इलाकों में तेज बारिश हुई. तेज हवाओं ने जनजीवन को जबरदस्त प्रभावित किया।
चेन्नई, कुड्डलोर, महाबलीपुरम समेत कई शहरों में अब भी बारिश का दौर जारी है। पुदुचेरी में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुवार भयंकर चक्रवाती तूफान 'निवार उत्तर पश्चिमी की ओर बढ़ेगा हालांकि धीरे-धीरे इसकी रफ्तार में गिरावट दर्ज की जाएगी। यानी गुरुवार को 12 बजे से पहले तूफान निवार कमजोर पड़ जाएगा।
#Puducherry continues to receive rainfall #CycloneNivar to move northwestwards and weaken further into a cyclonic storm during the next 3 hours, says India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/xC3SUsn0Ro
— ANI (@ANI) November 26, 2020
#CycloneNivar would move northwestwards and weaken further into a cyclonic storm during next 3 hours: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/kX7pXM7xDd
— ANI (@ANI) November 26, 2020
चक्रवाती तूफान निवार का खतरा अब पुदुचेरी से टल चुका है। यहां तूफान निवार का 25 नवंबर की रात 11.30 बजे से लेकर 26 नंवबर को रात 2.30 बजे तक लैंडफॉल हो चुका है। इस तूफान ने तमिलनाडु और पुदुचेरी में काफी नुकसान पहुंचाया है। तेज बारिस और हवाओं के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं तो कई जगहों पर बिजली के खंबे गिर गए हैं। ऐसे में कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति पर भी सीधा असर पड़ा है।
भीषण चक्रवाती तूफान में हुआ तब्दील
मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान की कैटेगरी अब 'बहुत भीषण चक्रवाती तूफान' से 'भीषण चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो चुकी है। वहीं आपको बता दें कि जब देर रात निवार तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के समुद्री तटों से टकराया तो इसकी रफ्तार करीब 120 किमी प्रति घंटे की रही।
जल्द कमजोर पड़ेगा तूफान
आईएमडी के मुताबिक यहां से निवार ने अपना रुख उत्तर पश्चिम इलाकों की ओर किया है, लेकिन अब इसकी रफ्तार कम हो गई है और कुछ घंटों में निवार काफी कमजोर पड़ जाएगा। रफ्तार की बात करें तो इसकी रफ्तार 65 किमी तक पहुंच जाएगी।
Puducherry: Centre of #CycloneNivar crossed coast near Puducherry during 11:30 pm of 25th Nov to 2:30 am of 26th Nov. It then weakened & lay as a severe cyclonic storm at 2:30 am of Nov 26. Winds in NE sector from Puducherry will gradually decrease to 65-75 kmph during next 3 hrs pic.twitter.com/pfzPJJLIYT
— ANI (@ANI) November 25, 2020
Winds higher in NE sector, so NE sector from Puducherry has higher winds of 100-110 kmph. It'll gradually decrease to 65-75 kmph during next 3 hrs with further NW movement of system over land. Danger not over yet, some part of cyclone still over sea though centre's over land: IMD pic.twitter.com/B4FxObaHpg
— ANI (@ANI) November 25, 2020
225 एमएम दर्ज हुई बारिश
आपको बता दें कि इससे पहले निवार तूफान ने बुधवार को दक्षिण के कई इलाकों में दस्तक देने से पहले ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। इस दौरान तमिलनाडु के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने जमकर कहर बरपाया।
तमिलनाडु के कुड्डलोर में 25 नवंबर को सुबह साढ़े 8 बजे से 26 नवंबर के रात 1.30 बजे तक पुदुचेरी में 225 एमएम और कुड्डलोर में 244 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
रातभर हुई कई इलाकों में बारिश
चक्रवात के प्रभाव से चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में रातभर बारिश ने बुरा हाल र दिया। यहां निचले स्थानों पर हुई बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
13 जिलों में आज सार्वजनिक अवकाश
इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने चक्रवात के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिये बृहस्पतिवार को चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, नागापट्टिनम, तिरुवरूर, चेंगलपेट, कांचीपुरम समेत 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi