scriptPATRIKA NEWS WRAP: ये वो खबरें हैं जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर | BJP parliamentary party meeting today,Meeting of CW | Patrika News
विविध भारत

PATRIKA NEWS WRAP: ये वो खबरें हैं जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर

1- आज होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक
2- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज होगी बैठक
3- राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन किया
4- आतंकी मूसा के मरने पर आज बंद का आह्वान किया
5- अब लंदन में घिरा आर्थिक भगोड़ा विजय माल्या
6- नॉर्थ कोरिया ने दी अमरीका को चेतावनी

May 25, 2019 / 08:15 am

mangal yadav

patrikanewswrap

PATRIKA NEWS WRAP: ये वो खबरें हैं जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर

1- आज होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक

आज संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे नरेंद्र मोदी

संसद के सेंट्रल हॉल में आज शाम 5 बजे होगी NDA की बैठक

बैठक में उद्धव ठाकरे रामविलास पासवान होंगे शामिल

2- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज होगी बैठक

11 बजे हो सकती है कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

राहुल गांधी कर सकते है इस्तीफे की पेशकश

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में हार पर चर्चा तो होगी

3- राष्ट्रपति कोविंद ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सम्मान में प्रीतिभोज का आयोजन किया

जगन मोहन रेड्डी सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से आज करेंगे मुलाकात

ममता बनर्जी अपने आधिकारिक आवास पर टीएमसी के नेताओं से करेंगी मुलाकात
पश्चिम बंगाल में टीएमसी की लोकसभा की सीटें कम होने पर होगी चर्चा


4- आतंकी मूसा के मरने पर आज बंद का आह्वान किया

जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत नेता गिलानी ने बुलाया बंद
24 मई को सुरक्षाबलों ने जाकिर मूसा को मार गिराया

बुरहान वानी की मौत के बाद हिजबुल का कमांडर बना था मूसा

5- अब लंदन में घिरा आर्थिक भगोड़ा विजय माल्या

डियाजियो मामले में ब्रिटेन की कोर्ट में सुनवाई होगी
सिद्धार्थ और माल्या परिवार से जुड़ी दो कंपनियों पर डियाजियो की देनदारी

यूनाइटेड स्प्रिट्स लि. में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के समय की देनदारी’


6- नॉर्थ कोरिया ने दी अमरीका को चेतावनी
पहले रुख बदले अमेरिका, फिर होगी परमाणु वार्ता

‘ट्रंप प्रशासन निरस्त्रीकरण के लिए एकतरफा मांगों पर अपनी स्थिति साफ करे’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी को जानकारी दी

Home / Miscellenous India / PATRIKA NEWS WRAP: ये वो खबरें हैं जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो