चिनार कॉर्प्स के बीएस राजू बोले - पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक, टनल और ड्रोन से हथियार भेजना चुनौती
- सेना की कार्रवाई को पाक प्रोपेगैंडा के लिए इस्तेमाल करता है।
- नापाक हरकतों के लिए पाक को देंगे मुंहतोड़ जवाब।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खत्मे को लेकर जारी अभियान के बीच चिनार कॉर्प्स के जीओसी और लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने पाकिस्तान की ओर से जारी हरकतों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाक को उसके नापाक मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे।
In the Valley, Pak terrorists target security forces & civilians in crowded areas. They expect us to respond & cause more civilian casualties. They then use this as propaganda to tarnish our image & use social media to spread misinformation & attract new recruits: Lt Gen BS Raju pic.twitter.com/F0wvVPCEOl
— ANI (@ANI) January 17, 2021
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा भूमिगत सुरंगों और ड्रोन से हथियार और ड्रग भेजना हमारे लिए एक चुनौती है। पाकिस्तान कश्मीर को अस्थिर करना चाहता है। ड्रोन के इस्तेमाल से निपटने के लिए हम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी घाटी में सुरक्षा बलों और कभी-कभी स्थानीय नागरिकों को भी निशाना बनाते हैं । वे उम्मीद करते हैं कि हम उनके उकसावे में आकर जवाब दें। ताकि आम नागरिकों का और नुकसान हो। वे इसे हमारी छवि खराब करने के लिए प्रोपेगेंडा की तरह इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पाक के इन हरकतों से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी है। चिनार कॉर्प्स के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे और सबक सिखाने का काम करेंगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi