विविध भारत

मात्र 69 रुपये में खरीदें 769 रुपये का एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए कैसे ले पाएंगे इसका फायदा?

HIGHLIGHTS

Paytm के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर आपको 700 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।
Amazon Pay के जरिए भी 50 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसकी जानकारी इंडियन ऑयल ने अपने एक आधिकारिक ट्वीट में दी है।

Feb 24, 2021 / 05:18 pm

Anil Kumar

Buy LPG Gas Cylinder of Rs 769 for just 69 rupees, know how to take advantage of it?

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर सियासत जारी है। विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। वहीं आम आदमी ईंधन की बढ़ती कीमतों से परेशान है।

ऐसे में यदि आपको महज 69 रुपये में ही 769 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर मिल जाए तो आप क्या करेंगे। आपने बिल्कुल सही सुना है। आपको 69 रुपये में गैस सिलेंडर मिल सकता है। यह ऑफर लिमिडेट समय के लिए है। इसका लाभ 28 फरवरी तक उठा सकते हैं।

इस योजना में आवेदन के बाद मुफ्त में मिलता है एलपीजी कनेक्शन और 1600 रुपए, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

अब आइए आपको बता दें कि आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं? इस ऑफर के जरिए आप 700 रुपये तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं..

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ziglp

इस तरह से आप उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

– इस ऑफर का लाभ आप Paytm के जरिए उठा सकते हैं। इसके लिए आपको एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग Paytm के जरिए करना होगा। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

– सबसे पहले Paytm ऐप को खोलें और उसके मेन पेज पर दिए गए Recharge & Pay Bills ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद Book a Cylinder पर जाएं।

महज 30 मिनट में आपके घर पहुंचेगा गैस सिलेंडर, एक फरवरी से हाे रहा बड़ा बदलाव

– यहां अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करें और फिर अपनी 17 अंकों की एलपीजी आईडी डालें। फिर गैस एजेंसी सेलेक्ट करें। यदि आपके पास एलीपीजी आईडी नहीं है तो फिर आप कंज्यूमर नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी डाल सकते हैं। इसके बाद Proceed पर क्लिक करें। टैप कर दें।

· – यहां पर आपकी पूरी डिटेल्स आ जाएंगी। नीचे 769 रुपये का अमाउंट लिखा होगा। जब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको एक ऑफर लिखा मिलेगा। इसमें ये लिखा होगा कि एक स्क्रैचकार्ड के जरिए यूजर्स को 700 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

– अब यहां पर Proceed to Book Cylinder पर क्लिक करें। यहां पर आपको कुछ ऑफर मिलेंगे, जिसके नीचे Apply Promocode लिखा होगा।

– अब इस ऑप्शन पर क्लिक करें और नीचे LPG ऑफर के पास दिए गए Apply पर टैप कर दें।

– इसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। जहां पर आप अपने सुविधानुसार विकल्प चुन सकते हैं। आपको पूरे 769 रुपये पेमेंट करने पड़ेंगे। इसके बाद आपके ऑफर के अनुरुप आपको कैशबैक मिल जाएगा। यदि आपको 700 रुपये कैशबैक मिलता है, तो आपके लिए सिलेंडर की कीमत सिर्फ 69 रुपये का हुआ।

Paytm ने शुरू की इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस, 2 लाख तक का लोन 2 मिनट में, जानिए कैसे

– बता दें क Paytm aytm के जरिए 700 रुपये तक का कैशबैक एक यूजर सिर्फ एक बार ही लाभ ले सकता है। बताया जा रहा है कि इस ऑफर के लिए Paytm ने कई गैस कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

– मालूम हो कि Amazon Pay के जरिए भी 50 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसकी जानकारी इंडियन ऑयल ने अपने एक आधिकारिक ट्वीट में दी है।

Home / Miscellenous India / मात्र 69 रुपये में खरीदें 769 रुपये का एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए कैसे ले पाएंगे इसका फायदा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.