scriptसीबीएसई की 10 और 12 वीं परीक्षाओं का ऐलान दो फरवरी को होगाः रमेश पोखरियाल | CBSE 10th and 12th examinations to be announced on February 2 | Patrika News
विविध भारत

सीबीएसई की 10 और 12 वीं परीक्षाओं का ऐलान दो फरवरी को होगाः रमेश पोखरियाल

Highlights

केंद्रीय मंत्री ने सीबीएसई सहोदय स्कूलों के अध्यक्षों और सचिवों के साथ लाइव बातचीत की।
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 और कक्षा 12 की डेटशीट जारी होगी।

नई दिल्लीJan 28, 2021 / 03:55 pm

Mohit Saxena

Ramesh pokhriyal

रमेश पोखरियाल निशंक

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा तिथियों का ऐलान दो फरवरी को होगा। इसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को दी।
https://twitter.com/ANI/status/1354724332472127495?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने गुरुवार को सीबीएसई सहोदय स्कूलों के अध्यक्षों और सचिवों के साथ लाइव बातचीत के बाद ये फैसला लिया। पोखरियाल के अनुसार सीबीएसई छात्रों के 45 वर्ष के रिकॉर्ड को डिजिटल किया जाएगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 और कक्षा 12 की डेटशीट जारी होगी।
गौरतलब है कि कि कक्षा 10 और 12 वीं के छात्र की बोर्ड परीक्षाओं के लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई थी। इसके लेकर छात्रा असमंजस की स्थिति में हैं। अभिभावकों की मांग थी कि परीक्षाएं मई तक होनी चाहिए। मगर अभी तक सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया था। इसे लेकर गुरुवार को एक बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री तारीखों की घोषणा का ऐलान करने का फैसला लिया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yyorl

Home / Miscellenous India / सीबीएसई की 10 और 12 वीं परीक्षाओं का ऐलान दो फरवरी को होगाः रमेश पोखरियाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो